September 11, 2025

MS Dhoni: एमएस धोनी साउथ के सुपरस्टार के साथ सिल्वर स्क्रीन पर अभिनय करने के लिए हैं तैयार

0
Ms dhoni

LAST UPDATED : 

श के फेमस क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने क्रिकेट में तो खूब नाम कमाया है और आज भी लोग उनके हुनर की दाद देते हैं. लेकिन अब माही नई पारी के लिए पूरी तरह से तैयार है और बहुत जल्द आप उनको फिल्मी सेट पर देखेंगे. जानकारी के अनुसार, एमएस धोनी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि माही का प्रोडक्शन बैनर धोनी एंटरटेनमेंट कथित तौर पर तमिल में कुछ फिल्म प्रोजेक्ट्स का निर्माण कर रहा है. ऐसा सुनने में आया है कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले साउथ की फिल्मों का निर्माण होगा. इसी बीच कुछ रिपोर्टों से पता चला है कि महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही हिटमेकर लोकेश कनगराज की अपकमिंग फिल्म बतौर अभिनेता भी दिख सकते हैं.

सिल्वर स्क्रीन पर दिख सकते हैं माही

Indiaglitz द्वारा प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, निर्देशक लोकेश कनगराज अपनी मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट्स में से एक में महेंद्र सिंह धोनी को अप्रोच करना चाहते हैं .रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स उर्फ ​​​​एलसीयू का एक हिस्सा है, जो कि सर्वोच्च प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता द्वारा स्थापित तमिल सिनेमा फ्रैंचाइज़ी है. हालांकि, एमएस धोनी तमिल फिल्म में एक सपोर्टिंग रोल में नजर आ सकते हैं जबकि लीड एक्टर थलपति विजय (Thalapathy Vijay) होंगे. अभी तक फिल्म का टाइटल नहीं डिसाइड हुआ है और उसे फिलहाल अस्थायी रूप से थलपति 67 (Thalapathy 67) शीर्षक दिया गया है. लेकिन आपको ये भी बता दें कि अभी तक इस खबर पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।

विक्रम फेम डायरेक्टर कर सकते हैं धोनी को डायरेक्ट

हिटमेकर फिलहाल कमल हासन स्टारर विक्रम की सक्सेज से काफी खुश हैं और इसी तरह कुछ सुपरहिट प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे हैं. अपने हाल के कई साक्षात्कारों में लोकेश कनगराज ने पुष्टि की कि वह एलसीयू में और अधिक परियोजनाओं की योजना बना रहे हैं, जिसमें ब्लॉकबस्टर कैथी और विक्रम के सीक्वल भी शामिल हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में थलपति विजय एलसीयू का हिस्सा है या नहीं, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी दिखने वाले हैं.

धोनी के प्रोडक्शन की पहली फिल्म के ये होंगे स्टार

इससे पहले खबरों में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि धोनी के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली तमिल फिल्म में नयनतारा (Nayanthara) लीड रोल में होंगी और इसमें उनका साथ संजय देंगे, जो कि साउथ के दिग्गज एक्टर रजनीकांत के करीबी सहयोगी हैं. ऐसी भी रिपोर्स्ट आईं जिनमें कहा गया कि माही के प्रोडक्शन तले बनने वाली पहली फिल्म का डायरेक्शन रमेश थामिलमणि करेंगे जो ‘अथर्वा- द ओरिजिन’ के लेखक हैं. वहीं धोनी के प्रोडक्शन हाउस ने यह भी ऐलान किया है कि वो पूरे देश में सभी मुख्यधारा की भाषाओं में फिल्में बनाने की सोच को लेकर आगे बढ़ेंगे. तमिल के अलावा धोनी का प्रोडक्शन हाउस, सस्पेंस थ्रिलर, क्राइम, साइंस फिक्शन और सार्थक कंटेंट बनाने के लिए कई फिल्ममेकर्स और स्क्रिप्ट राइटर्स के साथ बातचीत कर रहा है. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि क्रिकेट के बाद अब धोनी फिल्मों से तमिल फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाएंगे. इससे पहले क्रिकेटर अपनी बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के प्रमोशन का हिस्सा था जिसे फैंस का खूब प्यार मिला.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed