कांग्रेस नेता कमलनाथ के वायरल वीडियो से मची सनसनी – ‘अगर मुस्लिम इलाकों में 90% वोट नहीं पड़े, तो होगा बड़ा नुकसान’
Updated: 21 नवम्बर,
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) मुस्लिम मतदाताओं (Muslim Votes) पर दिए गए एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कमलनाथ को यह कहते हुए देखा और सुना जा सकता है कि मुस्लिम कांग्रेस पार्टी के ‘वोट बैंक’ हैं. वीडियो में बैठक में शामिल लोगों से कमलनाथ कहते हैं कि अगर 90% मुस्लिम वोट नहीं पड़े तो नुक़सान हो जाएगा.
कमलनाथ वीडियो में लोगों से कहते हैं, ‘आप पिछला रिकॉर्ड देख लीजिये य तो इंटरनेट पर है. जो मुसलमान बूथ है वहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ है. अगर वहां 60% मतदान हुआ तो क्यों हुआ. 90% क्यों नहीं हुआ. इसका पोस्टमार्टम करना बेहद जरूरी है. मुसलमान समाज के अगर 90% वोट नहीं पड़े तो हमें बहुत बड़ा नुकसान होगा.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की हिफाजत के लिए इनको तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए. वह जगह-जगह जाकर मीटिंग कर रहे हैं शाम के 5 बजे के बाद. ये अच्छी परंपरा है मध्यप्रदेश के लिए. बता दें कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होने हैं और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.