मध्य प्रदेश चुनाव 2018: कांग्रेस के इस बड़े नेता के बेटे ने समाजवादी पार्टी से भरा पर्चा

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Nov 8, 2018

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के भीतर की कलह खुलकर सामने आ रही है. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन चतुर्वेदी ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर पर्चा भरा है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 15 सालों से जो गलत कर रही है, उसे इस बार भी दोहरा रही है. उन्होंने कहा कि वे इस अन्याय के खिलाफ जनता की अदालत में जाएंगे.

मीडिया से सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि मैं कांग्रेस नहीं छोड़ रहा हूं और न ही कांग्रेस की विचारधारा. लेकिन, अन्याय करना जितना पाप है उतना ही अन्याय सहना भी है. कांग्रेस पिछले 15 सालों की गलती को एकबार फिर से दोहरा रही है.

नितिन चतुर्वेदी ने राजनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के दौरान सत्यव्रत चतुर्वेदी खुद मौजूद रहे. बेटे के लिए प्रचार करेंगे या नहीं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिता के रूप में प्रचार जरूर करूंगा. सत्यव्रत चतुर्वेदी ब्राह्मण के बड़े नेता माने जाते हैं. वे दो बार राज्यसभा और एकबार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. कुछ महीने पहले ही उनके राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हुआ है. इसके अलावा वे मध्य प्रदेश में विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं.

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने दिवाली के दिन 29 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी. लिस्ट जारी करने के बाद ही बगावती सुर तेज हो गए हैं. बता दें, छतरपुर जिले में कांग्रेस के कई नेताओं के सुर बगावती हो गए हैं. जिले में विधानसभा की पांच सीटें हैं. पांचों सीटों पर कांग्रेस के बागियों ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस के ये बागी नेता उसे अच्छा खासा नुकसान पहुंचा सकते हैं.

चौथी लिस्ट में 29 प्रत्याशियों की घोषणा
कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में 29 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. इससे पहले 5 नवंबर को तीसरी लिस्ट जारी की गई थी. तीसरी लिस्ट में 13 प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी. दूसरे लिस्ट में 16 और पहले लिस्ट में 155 प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी. कुल मिलाकर अब तक 213 सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला हो चुका है. मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. कांग्रेस ने शिवराज सिंह के साले संजय सिंह वारासिवनी सीट से मैदान में खड़ा किया है.

Leave a Reply