नेताजी को आया घमंड, बुजुर्ग को BJP नेता विष्णु शर्मा ने पैर से दिया आशीवार्द, पार्टी ने थमाया नोटिस

Last Updated:
नरसिंहपुर. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदुखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी नेता एक व्यक्ति को लात मारते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल होली का एक कार्यक्रम था. एक बुजुर्ग शख्स नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा के पास पहुंचा.इस दौरान पैर छू रहे व्यक्ति को बीजेपी नेता ने लात मारी. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसे आशीर्वाद तक बता दिया. मुद्दा उठा तो कांग्रेस ने जमकर बीजेपी को घेरा और कई सवाल खड़े कर दिए. अब पार्टी ने बीजेपी नेता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
नरसिंहपुर में तेंदूखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा के एक शख्स को लात मारने के मामले में पहले तो घटना को जायज ठहराने की होड़ मची रही. फिर बाद में पार्टी और मीडिया के संज्ञान में आने के बाद अब विष्णु शर्मा खुद घिरे नजर आ रहे हैं. भाजपा ने भी उनके इस काम को अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस जारी कर दिया है.
जानें क्या है पूरा मामला
तेंदूखेड़ा के नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा सत्ता के मद में इतने चूर हो गए कि एक शख्स को वे अपने पैर से आशीर्वाद देना बता रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता और उनके भतीजे उनके इस काम को महिमामंदित कर पत्रकारों और कांग्रेस को भला बुरा कह रहे हैं. दरअसल कुछ समय पहले विष्णु शर्मा का एक सज्जन को सरे बाजार लात मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद उनकी खबर जमकर चली और बात भाजपा के आलाकमान तक पहुंची. इस बात से सबक न लेते हुए बल्कि अपने उस कृत्य को सही बताने की मंशा से उसी शख्स को एक होली मिलन समारोह में फिर से लात मारकर उसका बाकायदा वीडियो बनाया गया.
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष और विष्णु शर्मा के भतीजा उदित शर्मा ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पत्रकारों और कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए लिखता है कि ये माननीय का लात वाला आशीर्वाद है. मामले में सफाई की जगह ये दंभ सत्ता के मद का नजर आता है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों की खबर पर मामला संज्ञान में लिया. भाजपा के संज्ञान के बाद शाम तक वीडियो की पुष्टि के बाद भाजयुमो मंडल अध्यक्ष की फेसबुक पोस्ट से पहले तो डीपी बदली गई. फिर पोस्ट में से पत्रकार शब्द हटाया गया और फिर कुछ देर बाद पोस्ट ही अलग कर दी गई.
हालांकि इन सभी में बहुत देर हो चुकी थी. विष्णु शर्मा के नाम भाजपा जिलाध्यक्ष ने अनुशासनहीनता की बात को मेंशन करते हुए एक हफ्ते में जवाब पेश करने को कहा है. इसके बाद अब पार्टी क्या कार्रवाई करती है ये तो देखना होगा. पर ऐसे माननीयों का दंभ पार्टी के लिए भी कहीं न कहीं गले की फांस जरूर बन गया है.