नीतीश सरकार अपनाएगी एमपी की फिल्म पर्यटन नीति, एमपी बना फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

भोपाल. बिहार की नीतीश सरकार अब एमपी की शिवराज सरकार की फिल्म पर्यटन नीति को अपनाएगी. मध्यप्रदेश की फिल्म पर्यटन नीति को समझने के लिए बिहार सरकार के अधिकारियों का प्रतिनिधि दल आज भोपाल पहुंचा. बिहार शासन का कला संस्कृति, युवा विभाग और बिहार राज्य फ़िल्म निर्माण निगम लिमिटेड फिल्म नीति का निर्माण कर रहा है. बिहार राज्य में बनाई जा रही समिति को व्यावहारिक और व्यापक बनाने के लिए टीम ने आज भोपाल में अफसरों के साथ बैठक की.

मध्य प्रदेश को नेशनल फिल्म अवार्ड 2020 में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट से पुरस्कृत किया गया है. यही वजह है कि प्रदेश में शॉर्ट फिल्म, बड़ी फिल्मों के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म वाली फिल्मों की शूटिंग बड़े पैमाने पर चल रही है. राज्य सरकार ने फिल्म पर्यटन को प्रमोट करने के लिए कई तरह की सहूलियत देने की भी व्यवस्था की है. सिंगल विंडो एक बड़ी सुविधा है, जहां एक ही खिड़की पर सारे काम हो जाते हैं.

बिहार के अफसरों ने समझी एमपी की नीति
बिहार से आए अफसरों के प्रतिनिधि मंडल को मध्यप्रदेश संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शेखर शुक्ला ने बताया कि राज्य सरकार कैसे प्रदेश में पर्यटन नीति को प्रमोट कर रही है. साथ ही प्रदेश के अफसरों ने बिहार सरकार के प्रतिनिधि दल को बताया कि फिल्म नीति में क्या-क्या प्रावधान किया गया है. बिहार सरकार की तरफ से दीपक आनंद आईएएस अफसर के नेतृत्व में कंसलटेंट आदि शंकर और प्रबंधक नंद शुक्ला ने एमपी की फिल्म नीति की बारीकियों को समझा. साथ ही मध्यप्रदेश के अफसरों ने फिल्म पर्यटन नीति 2020 का प्रजेंटेशन भी दिया.

एमपी बना फिल्म निर्माताओं की पसंद
मध्य प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर बड़े स्तर पर प्रोडक्शन हाउस फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. राज्य सरकार फिल्म निर्माण के लिए कई तरह की रियायतें देती है. फिल्म बनाने वाली संस्थाओं को अनुदान के साथ कई तरह की छूट भी दी जाती है. यही वजह है कि बीते कुछ साल में प्रदेश में छोटी बड़ी फिल्मों की शूटिंग बढ़ी है. इसकी वजह से स्थानीय कलाकारों को भी छोटे बड़े पर्दे पर आने का मौका मिल रहा है. रोजगार के लिहाज से भी स्थानीय कलाकारों को मदद मिल रही है. यही वजह है कि राज्य सरकार की नीति को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया. प्रदेश को नेशनल फिल्म अवार्ड 2020 में पुरस्कृत भी किया गया.

पर्यटन नीति फिल्म फ्रेंडली
शिवराज सरकार की फिल्म पर्यटन नीति को और व्यावहारिक बनाया जा रहा है. प्रदेश सरकार की कोशिश है कि बॉलीवुड के साथ ही साउथ के प्रोडक्शन हाउस को भी प्रदेश में फिल्म पर्यटन नीति के जरिए मदद की जाए. सरकार के इन्हीं प्रयासों को समझने के लिए नीतीश सरकार के अफसरों ने भोपाल में डेरा डाला है. उम्मीद है कि एमपी की पर्यटन नीति को बिहार की नीतीश सरकार लागू कर फिल्म निर्माण से जुड़ी संस्थाओं को आकर्षित करें.

Leave a Reply