March 17, 2025

बांग्लादेश की तरफ से ऑस्कर्स के लिए भेजी गई इरफान खान की दूब- NO BED OF ROSES

0
no-bed-of-roses-is-bangladeshs-official-entry-for-oscars-mplive.co.in

Updated: 24 Sep 2018

मुंबई: हिंदुस्तान के कलाकार अब पूरी दुनिया में अपने अभिनय के हुनर का परचम लहरा रहे हैं. अभी हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेता आदिल हुसैन की एक फिल्म नॉर्वे की ओर से इस साल के ऑस्कर्स के लिए आधिकारिक तौर पर भेजी गई है. अब खबर है कि इरफान खान की बांग्लादेशी फिल्म ( NO BED OF ROSES ) नो बेड ऑफ रोज़ेज़, जिसे दूब के नाम से भी जाना जाता है को बांग्लादेश ने आधिकारिक तौर पर ऑस्कर्स में भेजने के लिए चुना है.

कहा जा रहा है कि ये फिल्म बांग्लादेश के दिवंगत लेखक और फिल्ममेकर हुमायूं अहमद की ज़िंदगी पर आधारित है, हालांकि फिल्म के निर्देशक मोस्तोफा सरवर फारूकी ने इस बात ये इंकार किया है कि यह हुमायूं अहमद की बायोपिक है. दरअसल फिल्म के खिलाफ हुमायूं अहम की दूसरी पत्नी ने आधिकारिक तौर पर शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

आपको बता दें कि फिल्म पहले बांग्लादेश में बैन कर दी गई थी, लेकिन इसे पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश, फ्रांस, भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रिलीज़ किया गया. शांघाई, मॉस्को, El Gouna, बुसान, वैंकोवर और कोलकाता फिल्म फेस्टिवल्स में इस फिल्म की स्क्रीनिंग भी हो चुकी है. हर जगह फिल्म को ज़बरदस्त तारीफे मिली हैं. इस फिल्म के लिए निर्देशक मोस्तोफा सरवर फारूकी को मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में कॉमरसेंट वीकेंड प्राइज़ से भी नवाज़ा गया.

इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ इरफान इसे सह-निर्माता भी हैं. बता दें कि इरफान इस वक्त लंदन में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में ये खबर उनके लिए बेहद खुशी की खबर साबित होने वाली है.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed