March 17, 2025

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी रही असफल,मौत की आशंका

0
north-korean-leader-kim-jong-un-in-danger-after-surgery-mplive

LAST UPDATED: APRIL 21, 2020,

नई दिल्ली: अमेरिका के एक अधिकारी ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की दिल की गंभीर सर्जरी के बाद स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियों के मुताबिक किम जोंग की बीते दिनों दिल की सर्जरी हुई है जो कि सफल नहीं रही है। हालत अभी भी काफी ख़राब हैं और उनकी मौत की आशंका भी जताई जा रही है।

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि किम जोंग उन की जान खतरे में है। सीएनएन के मुताबिक किम जोंग की तबीयत पिछले कई महीने से खराब चल रही थी। किम जोंग उन बहुत ज्‍यादा स्‍मोकिंग करते हैं और उन्‍हें मोटापे की भी बीमारी है।

किम जोंग उन को 11 अप्रैल को अंतिम बार देखा गया था। यही नहीं किम जोंग अपने अपने दादा के जन्‍मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में भी 15 अप्रैल को दिखाई नहीं दिए थे।

सीएनएन के मुताबिक इससे पहले किम जोंग ने देश की मुख्य कैबिनेट में कई बड़े बदलाव भी किए थे। साल 2011 से जबसे किम जोंग नॉर्थ कोरिया की सत्ता में आए हैं, उन्होंने एक भी जन्म जयंती में होने वाले कार्यक्रम को मिस नहीं किया।

इस कार्यक्रम की जो तस्वीर सामने आई थी उसमें नॉर्थ कोरिया के बड़े अधिकारी कुमसुसान के पैलेस ऑफ सन में किम इल सुंग को श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि किम जोंग उन इन दिनों का हयांगसान कस्‍बे के एक विला में इलाज चल रहा है। किम के ब्रेन डेड होने की खबरों पर अभी अमेरिकी अधिकारियों ने कोई टिप्‍पणी नहीं दी है।

उधर, खुफिया रिपोर्टो के मुताबिक उत्‍तर कोरिया से सही सूचनाओं का आना बहुत मुश्किल है। किम जोंग उन की उत्‍तर कोरिया में किसी भगवान की तरह से पूजा होती है, इसलिए बहुत मुश्किल से सूचनाएं आ रही हैं।

किम जोंग ने बहन को दी हैं अहम जिम्मेदारी
बीते दिनों किम जोंग उन ने अपनी छोटी बहन किम यो जोंग को देश के लिए प्रमुख निर्णय लेना वाले इलीट ग्रुप में शामिल किया गया था. उत्तर कोरिया के सभी रणनीतिक कदम यहीं ग्रुप मिलकर लेता है और इसमें किम यो की एंट्री के बाद माना जा रहा है कि वे अब किम जोंग उन के बाद सबसे शक्तिशाली नेता बन गयी हैं. किम यो जोंग को किम जोंग का राजनीतिक सलाहकार भी माना जाता है.

बता दें कि किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की पांच पत्नियां थी, उनके कुल सात बच्चे थे. किम यो जोंग अक्सर अपने भाई किम जोंग उन के साथ उनके फील्ड दौरों पर दिखती रहती हैं. वे पार्टी के प्रचार अभियान में प्रमुखता से शामिल रहती हैं. किम जोंग उन और किम यो जोंग दोनों एक ही माता-पिता की संतान हैं. उनके पिता किम जोंग-इल और माता किम जोंग-इल की तीसरी पत्नी व कभी नृत्यांगना रहीं को योंग-हुई हैं. तीन भाई-बहनों में यो जोंग सबसे छोटी हैं, उनसे बड़ा एक भाई और है जिनका नाम किम जोंग चोल है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed