MP में जनसुनवाई में पहुंची 90 साल की वृद्धा, कलेक्ट्रेट की चौखट पर माथा पटककर मांगी इच्छा मृत्यु

Updated at : 26 Mar 2025,
Narsinghpur News: एमपी के नरसिंहपुर में कलेक्ट्रेट की चौखट पर माथा पटक कर 90 साल वृद्धा ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि जब न्याय नहीं दे सकते तो मृत्यु दे दो. बुजुर्ग को देखकर सभी हैरान हो गए. बुजुर्ग महिला ने जनसुनवाई के दौरान यह गुहार लगाई थी.
आवेदक वृद्धा के मुताबिक न्याय पाने की आस में भटकने के चलते अब इच्छा मृत्यु मांगना ही एकमात्र रास्ता है. ढूठी गांव की रहने वाली आवेदक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी जमीन को बेचने के नाम पर क्रेता को भी परेशान कर रहे दबंग. उसकी जमीन पर लगी फसल भी काट लेते और खेती नहीं करने देते.
पीड़ित वृद्ध महिला कुंजकुवर बाई ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि शिकायत के बाद भी सिहोरा पुलिस में सुनवाई नहीं हुई. वृद्धा कलेक्टर शीतला पटेल की जनसुनवाई में पहुंची थी, कलेक्टर ने कहा दोनों पक्षों को सुनकर ही आगे की कार्रवाई होगी.
जन सुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंची 90 वर्षीय महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए इच्छा मृत्यु मांगी है. वृद्धा कलेक्टर कार्यालय की दहलीज पर सिर पटकते हुए न्याय की गुहार लगा रही थी. उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिलता तो मर ही जाएं हम. कुंजकुंअर बाई ने बताया कि उनकी फसल काट लेते हैं गांव के दबंग. सिहोरा चौकी में कई बार शिकायत की, गाडरवार थाने में भी शिकायत की पर कुछ नहीं हुआ.
जनसुनवाई में कलेक्टर शीतला पटले ने भी वृद्ध महिला हर संभव मदद का आश्वासन दिया. दरअसल वृद्ध महिला कलेक्ट्रेट की दहलीज पर सिर पटक- पटककर न्याय की मांग कर रही थी कि मुझे मौत दे दो, मुझे मौत दे दो. कलेक्टर कार्यालय गेट से सुरक्षा कर्मी उठा कर उन्हें कलेक्टर के पास ले गए.