April 28, 2025

MP Police Attack: मऊगंज, इंदौर दमोह अब शहडोल, मध्य प्रदेश में पुलिस पर बढ़े हमले, आखिर क्यों असुरक्षित है खाकी

0
mp-police-attack-mauganj-indore-damoh-shahdol

Last Updated:

भोपाल. मध्य प्रदेश में अपराधियों और आसामाजिक तत्वों के बुलंद हौसले से शांति व्यवस्था चरमरा गई है. खुद कानून के रखवाले हिंसा का शिकार हो रहे हैं. प्रदेश के मऊगंज, इंदौर , दमोह और शहडोल में पुलिस पर हमले के गंभीर मामले सामने आए. जाहिर तौर पर यह प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है. पुलिस कर्मियों पर हमला इस बात की गवाही दे रहा है कि प्रदेश में गुंडे बदमाश बेखौफ हैं. सरहद पर तैनात सैनिक और शहरों की रक्षा करने वाली पुलिस के जवानों के कारण ही आम लोग अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं, लेकिन जब इन पर ही हमला होने लगे तो ऐसे में जनता की नींद उड़ना स्वाभाविक है.

मध्य प्रदेश में पुलिस पर हमलों की प्रमुख घटनाओं पर नजर डालें तो वह इस प्रकार हैं

1- अगस्त 2024 में छतरपुर पुलिस थाने पर भीड़ ने धावा बोलकर पथराव कर दिया. भीड़ को पथराव के लिए उकसाया गया था.

2- राजगढ़ के जिले के गांव में दिसंबर 2024 में राजस्थान पुलिस पर हमला हो गया जो ज्वेलरी चोर को पकड़ने आई थी.

3- हाल ही में 15 मार्च को मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गड़रा में ग्रामीणों ने विवाद के चलते एएसआई रामचरण गौतम और युवक की हत्या कर दी.

4- 3 दिन पहले दमोह के देहात थाना में हतियार जब्त करने गई पुलिस पर आरोपियों ने गोलियां चला दे जिसमें एक जवान घायल हो गया.

5- बुधवार रात को शहडोल जिले के बुढ़ार में गोली कांड के आरोपियों की तलाश में कई महिला आरक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों पर पथराव हो गया.

6- कुछ दिन पहले इंदौर में तुकोगंज थाना प्रभारी को स्थानीय लोगों के द्वारा पीटने का मामला सामने आया था.

सड़क से सदन तक अराजकता का मुद्दा

पुलिस कर्मियों पर हमले के चलते प्रदेश में सियासी आग भी सुलग गई. कांग्रेस ने सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया. विपक्ष के विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि ऐसे रोज नए मामले सामने आ रहे हैं, अराजकता फैली हुई है. कभी पुलिस जनता को मार रही है तो कभी जनता पुलिस को मार रही है. इस सब पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है.

कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने देंगे

प्रदेश में सामने आ रही कानून पर हमले की चिंताजनक घटनाओं को लेकर बीजेपी सरकार के विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि मध्य प्रदेश कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. लगातार मुख्यमंत्री ने इसे लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. ऐसी घटनाएं चिंताजनक है, सरकार कठोर कार्रवाई करने का काम करेगी. पुलिस का तंत्र मजबूत रहना चाहिए, पुलिस पर आमजन का भरोसा होता है.

लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पीएचक्यू अलर्ट

मध्य प्रदेश के कई शहरों से सामने आई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और उपद्रव की घटनाओं के बाद अब पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड पर है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्लान बनाया जा रहा है. वहीं डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी, कमिश्नर, डीआईजी आईजी को निर्देश दिए हैं कि लगातार थानों में जाकर व्यवस्थाएं देखने का काम करें. हाल ही में आला अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के थानों में विजिट पर भी गए. वहीं पुलिसकर्मी इन घटनाओं से आहत हैं और इंटरनेट सोशल मीडिया साइट्स पर आरक्षके से लेकर थाना प्रभारी स्तर तक के अधिकारियों ने काली प्रोफाइल पिक्चर रखकर विरोध जताया, जस्टिस फॉर पुलिस जैसे #-टैग भी चलाए गए.

मध्य प्रदेश कानून व्यवस्था को बिगड़ता नहीं दिया जाएगा लगातार मुख्यमंत्री ने से लेकर दिशा निर्देश दिए है. ऐसी घटनाएं चिंताजनक है सरकार कठोर कार्रवाई करने का काम करेगी. पुलिस का तंत्र मजबूत रहना चाहिए पुलिस पर रमजान का भरोसा होता है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed