October 25, 2025

बड़े एक्शन की तैयारी में पाकिस्तान: सियालकोट सीमा पर तैनात किए जवान, ग्लोबल आतंकी मसूद अजहर भी रिहा

0
pakistan-has-released-masood-azhar-mplive

Updated: 09 Sep 2019,

नई दिल्ली: जम्म-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान भारत के खिलाफ हर दिन नई-नई चाल चल रहा है. अब खबर मिली है कि पाकिस्तान बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने सियालकोट सीमा पर अपने जवान तैनात कर दिए हैं. वहीं उसने ग्लोबल आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को भी चुपके से रिहा कर दिया है. ताकि वह भारत के खिलाफ साजिश रच सके.

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने आतंकी मसूद अजहर को चुपके से रिहा किया. पाकिस्तान ने मसूद को भारत के खिलाफ साजिश की खुली छूट दे दी है. पाकिस्तान ने मसूद को इसलिए आजाद किया है ताकि वो आतंकी साजिश को अंजाम दे सके. मसूद अजहर ने पाकिस्तान में आजादी मिलते ही आतंकियों के लिए गाडलाईन भी जारी कर दी हैं.

 मसूद ने आतंकियों को क्या-क्या गाइडलाईन्स दी हैं?

मसूद ने आतंकियों के लिए जो गाइडलाईन जारी की है, उसमें आतंकियों को पत्थरबाजी से दूर रहने की नसीहत दी गई है. इतना ही नहीं गाइडलाईन में भारतीय सुरक्षाबलों पर हमला करने और उनसे हथियार छीनने को भी कहा गया है. मसूद ने आतंकियों से पहचान जाहिर होने वाली हरकतों से भी बचने को कहा है. गाइडलाईन्स  में कहा गया है कि इंटरनेट बंद हो तो फोन और मैसेज न करें. इमरजेंसी में मैन टू मैन कॉन्टैक्ट करें और अपनी जगह बदलते रहें.

इन सबके अलावा सूत्र बताते हैं कि दुनिया में कश्मीर को लेकर दुष्प्रचार करने में जुटा पाकिस्तान सियालकोट सीमा पर बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है. सूत्र बता रहे हैं कि सियालकोट जैसे ऑपरेशन के लिए ही इमरान खान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा का कार्यकाल तीन साल बढ़ाया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *