भोपाल में हिंदू वोट रिझाने के प्रयास तेज, दिग्विजय सिंह को कंप्यूटर बाबा के बाद पायलट बाबा का मिला समर्थन
Updated: 08 May 2019,
भोपालः भोपाल लोकसभा सीट पर हिंदू वोटरों को रिझाने के प्रायस काफी तेज हो चुके हैं. इस सीट पर कंप्यूटर बाबा के समर्थन के बाद अब कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को पायलट बाबा का साथ मिल गया है. पायलट बाबा कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के लिए रोड शो कर जनसमर्थन जुटा रहे हैं.
भोपाल में संत समाज के कई नामी गिरामी चेहरा दिग्विजय सिंह के समर्थन में उतर चुके हैं. रोड शो में भगवा झंडा लहराया जा रहा है. एबीपी न्यूज के एक सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा, ”भगवा झंडे पर किसी का एकाधिकार नहीं है. भगवा कांग्रेस का भी है. हम भी भगवा रंग में रंगे तो किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए.”
बता दें कि पीएम मोदी ने राजीव गांधी को लेकर कहा था, ” राजीव गांधी को उनके दरबारियों ने मिस्टर क्लीन बताया लेकिन उनका अंत भ्रष्टाचारी नंबर 1 के रूप में हुआ.”
पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को ललकारते हुए कहा था, ”आप में हिम्मत है तो आखिरी दो चरणों के चुनाव और दिल्ली का भी चुनाव , बोफोर्स के मुद्दे पर लड़ लें.”
उन्होंने कहा था, ”नामदार परिवार प्रधानमंत्री के पद की मार्यादा भी भूल गया और देश के प्रधानमंत्री को लगातार गाली देता रहा, लेकिन जैसे ही हाल में एक सभा में मैंने बोफोर्स के भ्रष्टाचार की याद दिलायी, जैसे तूफान आ गया. मैंने तो सिर्फ एक शब्द ही बोला था लेकिन मानो इनको तो बिच्छू काट गया.”
बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रज्ञा ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.