मां को मुखाग्नि देने के तुरंत बाद काम में जुटे PM मोदी, कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

LAST UPDATED : 

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में हावड़ा न्यू-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम को इस कार्यक्रम में स-शरीर उपस्थित होना था, लेकिन उनकी मां हीरा बा का आज सुबह अहमदाबाद में निधन हो गया, जिस कारण उन्हें कोलकाता जाने का अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण को नहीं टाला. वह अपनी मां के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे गांधीनगर राजभवन पहुंचे और यहां वीसी के जरिए कोलकाता में कार्यक्रम से जड़े.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पश्चिम बंगाल के गवर्नर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हावड़ा स्टेशन पर मौजूद थे. ममता बनर्जी ने पीएम की मां के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कार्यक्रम जल्द समाप्त कर आराम करने को कहा. बंगाल की सीएम ने कहा, ‘मां का कोई विकल्‍प नहीं हो सकता. आपकी मां मेरी मां हैं. मुझे भी अपनी मां की बहुत याद आई. आप कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े, यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है.’ पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर ममता बनर्जी का अभिनंदन किया और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. हावड़ा स्‍टेशन पर मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे.

Leave a Reply