17th Pravasi Bharatiya Sammelan : सीएम शिवराज बोले अमृतकाल में MP में अमृत वर्षा

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

इंदौर. इंदौर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 17 वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन अपने गरिमामय माहौल में शुरू हो गया है. सम्मेलन में 70 देशों के प्रवासी मेहमान शामिल हो रहे हैं. सभी अतिथियों का मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की इस धरती पर स्वागत किया. उन्होंने कहा प्रवासी भारतीय दिवस पर पधारे सभी अतिथियों का दोनों बाहें फैलाकर स्वागत करता हूँ. मध्यप्रदेश ने स्वागत में अपने दिल के दरवाजे भी खोले हैं और घर के दरवाजे भी.

सीएम शिवराज ने कहा – पीएम मोदी के हर एक मंत्र पर मध्यप्रदेश में अक्षरश अमल किया गया है. स्वच्छता में मध्यप्रदेश अव्वल है. आर्थिक क्षेत्र में भी यहां बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है.भारत को आत्मनिर्भर शक्ति बनाने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है. सीएम शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया को वसुधैव कुटुंब का संदेश दिया है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा एक वो नरेन्द्र थे और आज भारत में दूसरे नरेन्द्र हैं जो देश को नयी ऊंचाइया और सम्मान प्रदान कर रहे हैं. भारत विश्व पटल पर सर्वोच्च पद प्राप्त करेगा, इसका उद्घोष एक नरेंद्र स्वामी विवेकानंद ने किया था. उसे साकार कर रहे दूसरे नरेंद्र हमारे प्रधानमंत्री जी. आज विश्व मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत को देख रहा है. जी के नेतृत्व में नए भारत को देख रहा हैसीएम शिवराज ने प्रवासी भारतीयों के लिए हॉल छोटा पड़ने पर सबसे माफी भी मांगी.

पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ
सीएम शिवराज सिंह ने कहा मुझे लगता है आजादी के अमृत काल में एमपी पर अमृत बरस रहा है. आप एमपी में आ गए हैं लेकिन इंदौर और एमपी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसने अपने दिल और घर के दरवाजे खोल दिए हैं. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पीछे आज संपूर्ण देश खड़ा है. आपने स्वच्छता का आह्वान किया तो देश स्वच्छता के प्रति जागृत हुआ और इंदौर ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया.

इंदौर के लोगों में अभूतपूर्व उत्साह
सीएम ने कहा – प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर में अद्भुत उमंग और उत्साह का वातावरण है. इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए कल इंदौर में ग्लोबल गार्डन बनाया है. 66 देशों के प्रवासी भाइयों और बहनों ने इंदौर की जनता के साथ पेड़ लगाने का काम किया है.

Leave a Reply