कौन बनेगा CM? रेस में क‍िस-क‍िस के नाम और क्‍या है पेच?

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

LAST UPDATED : 

ई दिल्लीः राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब पार्टी के भीतर सीएम पद के चेहरे को लेकर लगातार मंथन चल रहा है. इस दौरान मुलाकातों का भी सिलसिला जारी है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान के पर्यवेक्षकों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े का नाम शामिल है. वहीं छत्तीसगढ़ के लिए सर्बानंद सोनवाल और मनोहर लाल नियुक्त किए गए हैं और मध्य प्रदेश के लिए मनोहर लाल और के. लक्ष्मण को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

एमपी में सीएम की रेस में कई नाम
मध्यप्रदेश में सीएम चेहरे के तौर पर नरेन्द्र सिंह तोमर का नाम सबसे आगे चल रहा है. वरिष्ठता और अनुभव को देखते हुए तोमर बीजेपी नेतृत्व की पसंद के तौर पर पहले नम्बर बने हुए हैं. लेकिन उनकी जाति को लेकर मामला फंस सकता है. क्योंकि यूपी और उत्तराखंड के सीएम भी उनकी ही जाति से आते हैं. इसलिए राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए दूसरी जाति के नेताओं पर भी विचार चल रहा है.

इसमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के नाम प्रमुख हैं. इस सवाल के बीच ग्वालियर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पोस्टर लगे हैं जिसमें उनके ‘बॉस’ कहकर संबोधित किया गया. हालांकि पोस्टर बाद में हटा लिया गया है. नरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रबंधन के संयोजक हैं और दिमनी से विधानसभा चुनाव जीते हैं.

छत्तीसगढ़ में महिला सीएम बनाने का विचार!
इसी तरह से छत्तीसगढ़ में महिला नेता को मुख्यमंत्री बनाने का विचार बीजेपी नेतृत्व कर रहा है. इसमें यदि ओबीसी वर्ग से बनाना होगा तो ओपी चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी रेस में हैं. वहीं आदिवासी वर्ग से महिला नेताओं में लता उसेंडी, गोमती साय और रेणुका के नाम की चर्चा है. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय भी रेस में हैं.

राजस्थान में पार्टी के लिए बड़ी चुनौती
राजस्थान को लेकर भी कयासों का दौर लगातार जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री शाह से मुलाकात की और सियासी समीकरणों पर चर्चा की. लेकिन इसके साथ बीजेपी नेतृत्व को आश्वस्त भी किया कि जो भी पार्टी नेतृत्व का फैसला होगा, वो उसको स्वीकार करेंगी. सूत्रों की मानें तो बीजेपी तीनों राज्यों के जाति फैक्टर को ध्यान में रख कर ही चर्चा कर रही है. राजस्थान में भी दलित वर्ग से क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सामान्य वर्ग से ओम माथुर, ओम बिरला और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम रेस में हैं. वहीं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का भी नाम ओबीसी वर्ग से चर्चा में हैं.

तैयारी के साथ जेपी नड्डा से मिलने पहुंचीं वसुंधरा राजे
सीएम रेस में सबसे आगे चल रहीं वसुंधरा राजे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से एक बार फिर मुलाकात की. हालांकि इस बार की मीटिंग में वो पूरी तैयारी के साथ पहुंचीं और पार्टी के हार-जीत का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का भी जवाब दिया है. इस दौरान उन्होंने जेपी नड्डा के सामने राजस्थान के लोकसभा सीटों पर प्रदर्शन को लेकर आकड़ा रखा. इसके अलावा किस नेता ने किसकी पैरवी कर टिकट दिलवाई थी और वो क्यों हारा इसका भी लेखा जोखा जेपी नड्डा के सामने रखा. अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों का भी जवाब दिया.

Leave a Reply