Bhopal: देश में पहली बार होगा ब्रेल लिपि में अखंड रामायण का पाठ
Last Updated: Jan 21, 2024,
Braille script Ramayan Path: राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. देशभर में 22 जनवरी के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में भोपाल भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा. 21 जनवरी को सुबह 11 बजे से अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा. वहीं अखंड पाठ का समापन 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे हवन-पूजन के साथ होगा.
बता दें कि प्रदेश भर से आए 108 दिव्यांगजन ब्रेल लिपि में रामायण का पाठ करेंगे, जो देश में अपने तरह का पहला आयोजन होगा.
ब्रेल लिपि में होगा अखंड पाठ
अखंड रामायण का पाठ प्रदेश से आए 108 दिव्यांगजन ब्रेल लिपि में करेंगे. इतना ही नहीं अयोध्या से मुख्य आयोजन का लाइव प्रसारण भी बड़ी स्क्रीन पर होगा. अखंड पाठ को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय के मंत्री डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि, अखंड रामायण पाठ की शुरुआत 21 जनवरी की सबुह 11 बजे से होगी. 108 दिव्यांगजन ब्रेल लिपि में पाठ करेंगे.
जानकारी के मुताबिक अखंड रामायण का पाठ आयोजन 24 घंटे तक होगा और 22 जनवरी की सुबह 11 बजे हवन-पूजन के साथ रामायण पाठ का समापन होगा. शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में भाजपा के प्रत्येक मोर्चों के पदाधिकारी पांच घंटे समय देंगे. 24 घंटे पार्टी कार्यालय राममय रहेगा.
अयोध्या के मुख्य आयोजन का लाइव प्रसारण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश कार्यालय के मंत्री डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि अखंड रामायण का पाठ अपने समय पर पूरा होगा और ठीक 11 बजे समाप्त हो जाएगा. उसके बाद भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन से लाइव प्रसारण भी कार्यालय में देखा जाएगा. इसके लिए मंदिर के सामने बड़ी स्क्रीन लगाई गई है.