ब्रह्माकुमारीज़: अचारपुरा में श्री राम जीवन मूल्य दर्शन झांकी एवं दीपोत्सव का आयोजन

मध्य प्रदेश

21 Jan 2024,

Bhopal: सनातन का पुनर्जागरण ही रामराज्य की पुनर्स्थापना की आधारशिला है I श्री राम के जीवन मूल्य जीवन में दिव्यता लाने हेतु सर्वथा अनुकरणीय हैं I स्वयं के प्रति,परिवार, समाज एवं प्रजा के प्रति आवश्यक कर्त्तव्य को श्री राम का जीवन बखूब परिभाषित करता है I अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन सनातन के मूलस्वरुप के पुनर्जागरण का शंखनाद बने, इसी उद्देश्य से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी  ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मूल्य उपवन अचारपुरा में श्री राम जीवन मूल्य दर्शन झांकी एवं दीपोत्सव का प्रेरणास्पद आयोजन 22 जनवरी को  दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक किया जा रहा है I उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता के माध्यम से ब्रह्माकुमारीज़, मूल्य उपवन, अचारपुरा  की प्रबंधक बी के किरण ने साझा की I

उन्होंने आगे बताया की इस अवसर पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में श्री राम के जीवनमूल्य विषय पर विचार योग फाउंडेशन के संस्थापक एवं विख्यात प्रेरक वक्ता प्रमोद दुबे का मुख्य उद्बोधन होगा, श्री राम जीवन मूल्य दर्शन झांकी सजेगी, राइजिंग स्टार राधिका मिश्रा द्वारा राम भजन की प्रस्तुति होगी एवं सभी उपस्थित लोगों के द्वारा दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे I

इस अवसर पर निकटवर्ती सनातन प्रेमियों को भारी संख्या में आमंत्रित किया गया है I

Leave a Reply