March 26, 2025

वीरू को गाली देने वाले राशिद को मनोज तिवारी का करारा जवाब

0
Sehwag-gives-motuh-shutting-reply-to-rashid-latif-mplive.co.in

Updated: June 12, 2017

नई दिल्ली. वीरेंद्र सहवाग के बहाने भारतीय टीम को जमकर गालियां देने वाले राशिद लतीफ के लिए मनोज तिवारी ने वीडियो ट्वीट किया है. इस होनहार बल्लेबाज ने पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर को जमकर खरीखोटी सुनाई है. इतना ही नहीं, आगे से सोच समझकर बोलने की भी हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे महान खिलाड़ियों और देश के बारे में तुमने कुछ कहा तो भारतीय क्रिकेट फैंस आपको चप्पल से पीटेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों करारी शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था. उसी के जवाब में मनोज तिवारी ने राशिद को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

मनोज तिवारी ने कहा- राशिद लतीफ सपनों में भी वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं पहुंच सकते. लोकप्रियता के लिए उन्होंने विडियो जारी कर अपनी गंदी मानसिकता का परिचय दिया है. तिवारी ने लतीफ को सलाह देते हुए कहा- सहवाग के रिकॉर्ड अंग्रेजी में हैं इसलिए किसी को उन्हें अनुवाद कर समझा देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आप जिसके लिए कह रहे हैं उसके करीब भी नहीं पहुंच सकते. अपने किसी दोस्त को बोलें जिन्हें इंग्लिश समझ आती है कि मुझे वीरेंद्र सहवाग जी का रिकॉर्ड हिंदी में ट्रांसलेट कर समझाएं.’

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed