क्‍या राजनीतिक अखाड़े में उतर कर चुनाव लड़ेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा?

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated :April 04, 2023,

मध्य प्रदेश के विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा उज्जैन में 4 अप्रैल से शुरू होगी. इसी सिलसिले में पंडित प्रदीप मिश्रा 3 अप्रैल को उज्जैन पहुंचे. उन्होंने भगवान महाकाल के गर्भ गृह में जाकर पूजन अभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि न मैं कभी राजनीति में आऊंगा, न कभी चुनाव लड़ूंगा.

बता दें, उज्जैन में 4 से 10 अप्रैल तक महाशिवपुराण राजा विक्रमादित्य के ऊपर आधारित कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. बता दें, पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन स्थल पर अभी से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया है. सैकड़ों की संख्या में लोग उड़ीसा, राजस्थान, महाराष्ट्र और अलग-अलग राज्यों से आए हैं.

आयोजनकर्ताओं ने बताया कि भक्तों के लिए एक पार्किंग स्थल मल्लापुरा क्षेत्र और दूसरा कार्तिक मेला ग्राउंड में बनाया गया है. उनके लिए नाश्ते और पानी के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं. साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने पुलिस जवानों को ड्यूटी पर लगाया है. यहां व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद कर दी गई है.

दूसरी ओर, अगर भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं तो उसकी भी व्यवस्था की गई है. उन्हें चार धाम मंदिर, नंदी द्वार होते हुए महाकाल लोक से मानसरोवर प्लाजा से इंट्री मिलेगी. इससे भक्त सीधे महाकाल मंदिर के प्रांगण में पहुंचेंगे और बाबा के दर्शन कर सकेंगे.

टटावल ने कहा कि हमारे पास जगह की कोई कमी नहीं है. हमारी कल्पना है कि 5 लाख भक्त कथा सुनने रोज आएंगे. इसलिए व्यवस्था भी उसी के हिसाब से की गई है. अभी जो पंडाल बना है उसमें ढाई लाख लोग बैठ सकते हैं. जैसे ही लोगों की संख्या बढ़ेगी, वैसे ही पंडाल खोलकर डबल कर लिया जाएगा.

Leave a Reply