बेहद सफल हो रहा रतलाम पुलिस का ‘मुस्कान’ अभियान

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार
Updated: Oct 4, 2020,

रतलाम: रतलाम पुलिस का गुमशुदा मोबाइल के लिए चलाया गया “मुस्कान” अभियान बेहद सफल साबित हो रहा है. रतलाम पुलिस ने शनिवार को करीब 6 लाख रुपए की कीमत के 40 मोबाइल जनता को लौटाए हैं. इस दौरान लोगों ने भी पुलिस की टीम के साथ सेल्फी लेकर अपनी खुशी जाहिर की. बता दें कि बीते डेढ़ साल में जनता के 35 लाख रूपए कीमत के 268 मोबाइल लौटा चुकी है.अपने गुमशुदा मोबाइल पाकर लोग भी काफी खुश हैं. रतलाम पुलिस ने ये अभियान 2019 जनवरी से शुरू किया है.

SP गौरव तिवारी का कहना है कि अभियान “मुस्कान” इन दिनों  जनता के चहरे पर “मुस्कान” ला रहा है. उन्होंने बताया कि चोरी हुए मोबाइल किसी आपराधिक व्यक्ति के पास नहीं बल्कि आम जनता के पास मिल रहे हैं. कम कीमत के लालच में लोग इन मोबाइल फोनों को खरीद लेते हैं.

जब साइबर सेल इन मोबाइल फोनों की ट्रेसिंग करता है तो मोबाइल किसी आम जन के पास ही मिलता है. जिसके बाद रतलाम पुलिस उन्हें बताती है कि जो मोबाइल उनके पास है वो चोरी का या गुम हुआ मोबाइल है. जिसके बाद वह लोग दूसरे राज्यों से कोरियर कर पुलिस तक ये मोबाइल लौटा रहे है.

Leave a Reply