T20 World Cup: रोहित और विराट के बीच होगी नंबर वन की रेस

खेल, मुख्य समाचार

Last Updated: Sep 28, 2022,

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही हफ्ते का समय बाकी है। भारतीय टीम भी 15 साल बाद फिर से खिताब पर कब्जा करने के लिए बेताब है और अपनी तैयारियों को परखने में लगी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के स्टार और अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म में आना भी टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं। भारत को अगर दोबारा चैंपियन बनना है तो इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा।

विराट और रोहित की फॉर्म महत्वपूर्ण

भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी राहत की बात विराट कोहली का फॉर्म में आना है। पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी और निर्णायक मुकाबले में शानदार और मैच जिताऊ अर्धशतक भी लगाया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में तूफानी पारी खेलकर अपने फॉर्म में होने का संकेत दिया।

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित-विराट का दबदबा

टी20 वर्ल्ड कप में भी इन दोनों खासकर विराट का बल्ला खूब चलता है। सीमित ओवर क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में विराट और रोहित सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप पांच खिलाड़ियों की सूची में हैं। रोहित तो इस बार अपना आठवां टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे जबकि विराट पांचवीं बार इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

टॉप 5 में दोनों भारतीय खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच नंबर वन बनने की जोरदार रेस देखने को मिलेगी। दोनों खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप के इतिहास में नया कीर्तिमान बनाने का भी मौका होगा। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 33 मैचों में 847 और विराट 21 मैचों में 845 रन बना चुके हैं।

खिलाड़ी मैच रन बेस्ट स्कोर औसत स्ट्राइक रेट अर्धशतक शतक
महेला जयवर्धने 31 1016 100 39.07 134.74 6 1
क्रिस गेल 33 965 117 34.46 142.75 7 2
तिलकरत्ने दिलशान 35 897 96* 30.93 124.06 6 0
रोहित शर्मा 33 847 79* 38.50 131.52 8 0
विराट कोहली 21 845 89* 76.81 129.60 10 0

जयवर्धने रन के मामले में टॉप पर

जबकि सर्वाधिक रन बनाने के मामले श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने 31 मैच में 1016 रन बनाकर पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं इस मामले में क्रिस गेल (965) और तिलकरत्ने दिलशान (897) रन बनाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टॉप के तीनों खिलाड़ी इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। ऐसे में रोहित और विराट के पास न सिर्फ हजार रन पूरा करने का मौका होगा बल्कि सर्वाधिक स्कोरर बनने के भी पूरे मौके होंगे।

Leave a Reply