MP की बेटी शिखा शर्मा इंदौर से केदारनाथ तक बनाएंगी रंगोली

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के युवा इन दिनों अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दम दिखा रहे हैं. अब इंदौर की रहने वाली इंटरनेशनल रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा ने अपनी कला को ऊंचाई देते हुए अनोखा संकल्प लिया है. इसके तहत शिखा शर्मा अपनी टीम के साथ इंदौर से केदारनाथ तक रंगोली बनाएंगी. वहीं शिखा शर्मा ने रंगोली बनाने की शुरूआत शहर के प्रथम पूज्य भगवान खजराना गणेश के प्रांगण से की है. यहां शिखा शर्मा और उनकी टीम मेंबर्स ने शानदार रंगोली बनाकर अपनी इस यात्रा का आगाज किया है.
इंदौर की रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा वैसे तो अब तक कई तरह की अलग-अलग रंगोलियां बनाकर अपना नाम देश ही नहीं बल्कि दुनियां में रौशन कर चुकी हैं. अब शिखा शर्मा ने अपनी टीम के साथ एक ऐसा संकल्प लिया है जिससे हर इंदौरवासी का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा. दअरसल, रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा ने इंदौर से केदारनाथ तक रंगोली बनाने की तैयारी की है.

शिखा ने बनाई सुंदर रंगोली

शिखा शर्मा और उनकी टीम की ओर से बेहद सुंदर रंगोली का निर्माण किया गया. इस दौरान शिखा शर्मा और उनकी टीम का हौसला बढ़ाने सांसद शंकर लालवानी समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा बताती हैं कि इससे पहले मैंने बिगेस्ट रंगोली के 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन इस बार मैंने अपने आप को जो चैंलेज दिया है. उसमें इंडिया के हाईएस्ट पाईंट पर जाकर मैं रंगोली बनाऊं. मेरी दिली तमन्ना थी कि,मैं अपना आर्ट वहां पर दिखाऊं. इसी के साथ-साथ हमने सोचा की क्यों ना इंदौर से केदारनाथ तक रंगोली बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाए.

शिखा शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर के बाद अब महाकाल मंदिर और उसके बाद हरिद्वार तक जितने स्टेशन मिलेंगे उन सभी पर रंगोली बनाई जाएगी. उसके ऋषिकेश से सोनप्रयाग तक रंगोली बनाएंगे,वहीं 17 किलोमीटर के पैदल रास्ते पर हम पूरी रंगोली बनाएगे.

सांसद ने बढ़ाया हौसला

वहीं शिखा शर्मा और उनकी टीम का हौसला बढ़ाने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे. उन्होने कहा कि शिखा शर्मा की पूरी टीम को शुभकामनाएं. शिखा हमारे शहर की शान हैं. वो 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड तो बना चुकी हैं अब सातवां वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं, इसलिए हम उसकी पूरी टीम को बधाई देने आए थे कि वो इसी तरह रिकॉर्ड बनाती रहे और हमारे शहर का नाम रौशन करती रहे.

Leave a Reply