June 16, 2025

MP को नया मुख्यमंत्री मिलने से पहले CM शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट सुर्खियों में

0
shivraj-singh-chouhan-says-ram-ram

LAST UPDATED : 

भोपाल. मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री तय होने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक ट्वीट सुर्खियों में छा गया है. 9 दिसंबर को उन्होंने सुबह-सुबह ट्वीट किया, ‘राम-राम.’ उनके इस ट्वीट पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह राम का देश है. हम सभी सुबह राम राम करते हैं. सीएम शिवराज का यह ट्वीट उस वक्त आया है जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पर असमंजस बना हुआ है. प्रदेश का नया मुखिया चुनने के लिए पर्यवेक्षक तय हो गए हैं. वे 10 दिसंबर को भोपाल आ सकते हैं. पर्यवेक्षक सबसे पहले विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को शाम 4 बजे होगी.

उधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की हारी हुई सीट उत्तर विधानसभा में जनसभा की. यहां उन्होंने कहा कि लोकसभा विजय का अभियान जारी है. उत्तर विधानसभा से भी आशीर्वाद मिला है. हम यहां हारे हैं, लेकिन विश्वास दिलाने आए हैं कि विकास में कमी नहीं छोड़ेंगे. हमारा संकल्प है सभी लोकसभा की सीटें जीतना. अभी हम उन विधानसभाओं में जा रहे हैं जहां हम हारे हैं. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो हम पर कमीशन का आरोप लगाते हैं, वे खुद महाभ्रष्ट निकले. कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पूरक हैं.

कांग्रेस ने पूछा ये सवाल
दूसरी ओर, कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के ‘राम-राम’ ट्वीट पर कहा कि सीएम किसे राम राम कह रहे हैं, यह तो वही बेहतर बता सकते हैं. उन्हे बताना चाहिए कि क्या वह एमपी की जनता से राम-राम कर रहे हैं या फिर बीजेपी आलाकमान से. वैसे 18 सालों से तो उन्होंने कभी ट्विटर पर राम-राम नहीं लिखा. बता दें, कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर कैश मिलने पर एमपी में भी सियासत जारी है. मिश्रा ने कहा कि धीरज साहू का परिवार चालीस सालों से शराब का कारोबार करता है, जो सरकार की नजर में जायज है. इस पैसे का हिसाब वह आयकर विभाग को देंगे न कि वीडी शर्मा को. जो बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है वो बताए कि येदुरप्पा को किस नीति के तहत सीएम बनाया था और कर्नाटक चुनाव में पकड़ा गया पैसा किसका था?

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed