श्रद्धा केस: नशे में आफताब ने ऐसे उगला सच

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

LAST UPDATED : 

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड में जांच के घेरे में आए आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोपी आफताब महीनों तक शक से बचता रहा और वह संदेह के घेरों से तब तक दूर रहा, जब तक वह वसई पुलिस की जाल में नहीं फंस गया और आखिरकार उसने शराब के नशे में श्रद्धा वालकर की हत्या का सच उगल दिया. हालांकि, इससे पहले जब वसई पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया, तब वह ऐसे पेश आ रहा था, जैसे उसने कुछ किया ही नहीं हो.

दरअसल, 28 वर्षीय आफताब पूनावाला को 6 अक्टूबर के बाद तब पूछताछ के लिए बुलाया गया, जब श्रद्धा वालकर के पिता विकास ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की पूछताछ के लिए आफताब आया तो उसने खुलकर अपने लिव-इन-रिलेशनशिप के बारे में बात की. पुलिस के सामने श्रद्धा हत्याकांड का मुख्य आरोपी पूनावाला श्रद्धा के साथ अपने लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में बात करने से जरा भी नहीं हिचकिचाया. उसने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच झगड़ा होने के बाद श्रद्धा दिल्ली स्थित फ्लैट से निकल गई थी और उसने स्वीकार किया कि उसकी यह गलती थी कि उसने पैचअप करने और उसके बारे में पता लगाने की कोशिश नहीं की. इतना ही नहीं, उसने पुलिस के सामने काफी भोला बनकर ईमानदारी के साथ श्रद्धा का पता लगाने में हर संभव मदद की भी पेशकश की थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाला से बताया कि जब अक्टूबर में पुलिस की पूछताछ के बाद आफताब को जाने की इजाजत दे दी गई तो वह काफी कॉन्फिडेंट महसूस करने लगा. उसने यह सोचना छोड़ दिया कि मृत लिव-इन पार्टनर की तलाश में पुलिस को सहयोग करके वह एक परफेक्ट डबल गेम खेल रहा है. जब इस महीने की शुरुआत में उसे दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने कुछ विरोधाभासी बयान दिए. हालांकि, इसके बाद पुलिस काफी अलर्ट हो गई और पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी मगर आफताब को यह एहसास कराया गया कि नियमित पूछताछ खत्म हो गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं निकला है.

सूत्रों ने कहा कि इसके बाद आफताब पूनावाला वसई स्थित एक बार में गया और शराब पीने के बाद नशे में धुत आफताब ने आखिरकार वह सच उगल दिया कि उसने श्रद्धा की हत्या कैसे की. शराब के नशे में ही आफताब ने अमेरिकी ड्रामा सीरीज ‘डेक्सटर’ से प्रेरित होने और शरीर को टुकड़ों में काटने में मदद के लिए इंटरनेट पर अपनी गहन खोज के बारे में बताया. इसके बाद 3 नवंबर को जब आफताब पूनावाला पुलिस से मिलने के एक दिन बाद मुंबई से निकला तो पुलिस ने अपने दिल्ली समकक्षों को उस पर कड़ी नजर रखने के लिए अलर्ट कर दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम 10 नवंबर को उसके घर पहुंची और उसे पूछताछ के लिए उठा लिया. बता दें कि अभी आफताब दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है.

Leave a Reply