MP में यहां लगा अध्यात्म का मेला, कैलाश पर्वत की पहाड़ियां, आकर्षण का केंद्र

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

बुरहानपुर.मध्य प्रदेश को अध्यात्म का प्रदेश भी कहा जाता है. यही कारण है कि बुरहानपुर जिले में भी अध्यात्म के अनेकों आयोजन होते हैं. इन दिनों बुरहानपुर के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की और से महाशिवरात्रि के अवसर पर मानसरोवर की पहाड़ी बनाई गई है. कैलाश पर्वत और मानसरोवर की यह पहाड़ी अब लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यहां लोग इस पहाड़ी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

बुरहानपुर के लालबाग क्षेत्र से अध्यात्म का मेला घूमने आई सुषमा लाड पिंकी मित्तल और रेनू लाड ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से ब्रह्माकुमारी आश्रम की ओर से इस तरह के महाशिवरात्रि पर आयोजन किए जा रहे हैं. इस बार एक अनोखा आयोजन किया है. हम आज तक कैलाश पर्वत नहीं घूमने गए. लेकिन हमको बुरहानपुर में ही कैलाश पर्वत नजर आ रहा है. यहां पर भगवान शिव की जाट से मां गंगा बह रही है. भागीरथ जी इन पहाड़ियों पर तपस्या कर रहे हैं. तो रावण भी शिवजी की आराधना में लगे हुए हैं. और स्वर्ग की झांकी भी यहां पर रखी गई है. जो लोगों को एक संदेश दे रही है.

सबसे अधिक पहुंच रहें है युवा
ब्रह्माकुमारी आश्रम की बी के मंगल दीदी ने कहा कि इस अध्यात्म के मेले में सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी बढ़ चढ़कर भाग ले रही है. युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा इस पर्वत पर घूम कर सेल्फी ले रहे हैं.जिले से लगे हुए महाराष्ट्र के करीब आधा दर्जन गांवों के लोग भी इस मेले में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इस मेले में रावेर, सावदा, भुसावल, निंभोरा, वाघोडा और मुक्ताईनगर से भी लोग शामिल हो रहे है.

पंजाब के कलाकार दे रहें शिव तांडव की प्रस्तुति
मेले में सबसे पहले पंजाब के कलाकार शिव तांडव की प्रस्तुति देते हैं. जिसके बाद लोग मेला घूमने के लिए गुफा से निकल रहे हैं. शाम 6:00 से 9:00 तक मेला लग रहा है. 10 मार्च तक यह मेला लगेगा.

Leave a Reply