NEET UG 2024: नीट परीक्षा के चौंकाने वाले आंकड़े, टूट गए कई रिकॉर्ड

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : MARCH 12, 2024

नई दिल्ली (NEET UG 2024 Registration). साइंस स्ट्रीम से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नीट यूजी परीक्षा देते हैं. नीट यूजी को देश-दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है. नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी और इसका रिजल्ट 14 जून, 2024 को जारी कर दिया जाएगा. नीट यूजी 2024 परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स exams.nta.ac.in/NEET पर चेक कर सकते हैं.

नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 मार्च को खत्म होनी थी. लेकिन टेक्निकल समस्या आने के चलते नीट यूजी रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है. नीट यूजी 2024 परीक्षा देने के इच्छुक स्टूडेंट्स अब 16 मार्च, 2024 तक exams.nta.ac.in/NEET पर आवेदन कर सकते हैं. इस साल नीट यूजी परीक्षा के लिए अब तक सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं (NEET UG 2024). आप भी जानिए नीट परीक्षा से जुड़ा अहम डेटा.

NEET UG 2024 Registration: सरपास किया पिछले साल का रिकॉर्ड
मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस, बीडीएस जैसे कोर्स में दाखिले के लिए नीट परीक्षा पास करना अनिवार्य है (Medical College Admission). पिछले साल 21.5 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया था. वहीं, इस साल लास्ट डेट बीतने से पहले ही करीब 22.79 स्टूडेंट्स नीट 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं (NEET 2024). अगले कुछ दिनों में यह संख्या 25 लाख पार हो जाने की उम्मीद है.

NEET UG 2024 Registration: साइट पर बढ़ा ट्रैफिक
एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह ने मीडिया के साथ बातचीत में अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया, नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन के आखिरी कुछ दिनों में एनटीए की वेबसाइट पर रश काफी बढ़ गया था. कई उम्मीदवार विभिन्न कारणों से आधार को लिंक नहीं कर पा रहे थे. कुछ उम्मीदवार आधार पर अपडेट का इंतजार कर रहे थे. वहीं, कुछ स्टूडेंट्स पेमेंट साइट क्रैश होने पर नीट यूजी फॉर्म फीस का भुगतान नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में फॉर्म भरने की डेट बढ़ाना ही उचित विकल्प था.

NEET UG 2024 Registration: लास्ट डेट का न करें इंतजार
कई स्टूडेंट्स फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट का इंतजार करते हैं. वह फॉर्म भरने जैसा जरूरी काम भी बाद के लिए टालते रहते हैं. लेकिन एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह ने स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट का इंतजार न करने की सलाह दी है. दरअसल, सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है (CUET UG 2024 Registration). सीयूईटी परीक्षा के लिए भी लाखों स्टूडेंट्स अप्लाई कर रहे हैं. ऐसे में वेबसाइट पर लोड बढ़ने से परेशानी हो सकती है.

NEET UG 2024 Registration: टॉप पर है यूपी
साल 2022 में 18.72 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वहीं 2023 में यह संख्या 20.87 थी. इस साल अभी तक करीब 3.23 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम सेंटर लिस्ट ऑप्शन में उत्तर प्रदेश को टॉप पर रखा है. इसके बाद 2.69 लाख अभ्यर्थियों ने महाराष्ट्र को, 1.9 लाख ने राजस्थान को, 1.49 लाख ने कर्नाटक को और 1.47 लाख ने तमिलनाडु को प्राथमिकता दी है. 65,809 अभ्यर्थियों ने शहरों में दिल्ली को टॉप पर रखा है. इसके बाद पटना और जयपुर को चुना गया है.

NEET UG 2024 Registration: फीमेल कैंडिडेट्स में बढ़त
नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए अब तक जितने आवेदन आए हैं, उनमें फीमेल्स की संख्या ज्यादा है. अभी तक 12 लाख से ज्यादा फीमेल स्टूडेंट्स नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन कर चुकी हैं. यह अब तक का सबसे ज्यादा डेटा बताया जा रहा है. वहीं, पुरुष कैंडिडेट्स की संख्या 10 लाख पार कर चुकी है. अभ्यर्थियों की संख्या में इतनी बढ़त होने से इस साल प्रतियोगिता का स्तर भी ज्यादा रहेगा. इससे स्पष्ट है कि नीट यूजी 2024 कटऑफ ङआई जाएगी (NEET UG Cutoff).

Leave a Reply