September 12, 2025

Tom and Jerry के निर्देशक जीन डाइच का 95 साल की उम्र में निधन, मजेदार है इस कार्टून की कहानी

0
tom-and-jerry-director-gene-deitch-died-mplive

20 Apr 2020 ,

मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स टॉम एंड जैरी, पोपाय द सेलर मैन जैसे शानदार कार्टून फिल्म्स के निर्देशक और निर्माता जीन डाइच का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. जीन डाइच 16 अप्रैल को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए और इस खबर की पुष्टि उनके करीबी पीटर हिमल ने 18 अप्रैल को की.

दुनियाभर को अपने कार्टून कैरेक्टर्स का दीवाना बना चुके जीन पहले उत्तरी अमेरिका में सेना से जुड़े हुए थे. वो वहां पायलटों को ट्रेनिंग देने और सेना के लिए ड्राफ्टमैन का काम करते थे. लेकिन सेहत संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें साल 1944 में उन्हें सेना से हटा दिया गया.

इसके बाद ही उन्होंने एनिमेशन में अपना हाथ आजमाया और दुनिया को टॉम एंड जैरी हिट फिल्म दी. एनिमेशन में जीन काफी काम किया लेकिन उन्हें प्रसिद्धि टॉम एंड जैरी और पोपाय द सेलर मैन से मिली. अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए उन्हें चार बार आस्कर नॉमिनेशन भी मिले. इतना ही नहीं साल 1967 में फिल्म मुनरो के लिए आस्कर पुरस्कार दिया भी गया. जीन ने टॉम एंड जैरी के कुल 13 एपिसोड्स बनाए थे.

टॉम एंड जैरी एक ऐसा कार्टून है जो लगभग सभी उम्र के लोगों को पसंद आता है. इस कार्टून की कहानी मुख्यत: चूहे और बिल्ली की लड़ाई से प्रेरित है. इसमें टॉम एक बिल्ली है और जैरी एक चूहा है. दोनों एक दूसरे के जान दुश्मन हैं लेकिन इसी के साथ-साथ दोनों एक दूसरे से प्यार भी करते हैं. दोनों एक दूसरे को बर्दाश्त भी नहीं कर सकते लेकिन एक दूसरे से लड़े बिना रह भी नहीं सकते.

इस कार्टून कैरेक्टर की यही खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इसमें नफरत और प्यार का एक बेहद खूबसूरत रिश्ता दिखाने की कोशिश की गई है. ये कार्टून बिना डायलॉग्स के सिर्फि म्यूजिक पर ही चलता है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed