देर रात उबर कैब में लड़की से यौन शोषण, ड्राइवर ने की मसाज की पेशकश
24 अगस्त 2019,
नाइट आउट के बाद एक 22 साल की लड़की उबर कैब से घर लौट रही थी. स्टीफनी कॉरबेट नाम की लड़की के साथ कैब में दो और दोस्त थे. जब दोनों दोस्त कैब से उतर गए और स्टीफनी कैब में अकेली पड़ गई तो ड्राइवर ने उनके साथ यौन शोषण किया. मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सिर्फ जुर्माना लगाकर ड्राइवर को छोड़ दिया. ये मामला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी मेलबर्न का है.
पीड़ित लड़की स्टीफनी ने उबर ड्राइवर वेन्खट सूरी को जेल की सजा नहीं सुनाए जाने पर दुख जताया है. एक कोर्ट ने ड्राइवर को दोषी तो करार दिया, लेकिन बिना जेल की सजा सुनाए सिर्फ 4.3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. घटना पिछले साल घटी थी. घटना के बाद उबर ने ड्राइवर को कंपनी से निकाल दिया.
स्टीफनी कॉरबेट का कहना है कि उन्हें आसान टार्गेट समझकर ड्राइवर ने देर रात में हमला किया था. इतना ही नहीं, ड्राइवर ने उन्हें कैब से उतरते वक्त मसाज की पेशकश भी की थी.