विराट कोहली के ड्रेसिंग रूम के बाहर इगो से जुड़ी एक किताब पढ़ने पर मचा बवाल, ट्विटर पर फैंस ने लगाई क्लास

खेल, मुख्य समाचार

25 अगस्त 2019,

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ड्रेसिंग रूम के बाहर इगो से जुड़ी एक किताब पढ़ते हुए नजर आए. किताब पढ़ते हुए विराट कोहली को कैमरे ने कैद कर लिया और जल्द ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

विराट कोहली Detox Your Ego नाम की किताब पढ़ रहे थे. इस किताब में जीवन में आजादी के साथ रहने और अपनी बात मनवाने के स्टेप दिखाए गए हैं.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तो उनकी और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की फोटो एक साथ पोस्ट करते हुए कमेंट लिखा कि भारतीय कप्तानों में किताब पढ़ने का ट्रेंड जारी है.

विराट कोहली को ट्विटर पर आड़े हाथों लिया गया. इसकी एक वजह यह है कि कोहली को मैदान पर अपने आक्रामक स्वभाव के लिए जाना जाता है. एक यूजर ने विराट का फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे लगता है कि किसी ने विराट को बिल्कुल सही किताब गिफ्ट की है.

कई यूजर्स ने तंज कसते हुए इसे रोहित शर्मा और विराट के बीच कथित विवाद से जोड़ते हुए लिखा- इस किताब को रोहित शर्मा ने स्पॉन्सर किया है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि विराट को ये किताब पढ़ने की बहुत जरूरत थी.

बता दें कि Detox Your Ego नाम की इस किताब के लेखक स्टीवन सेल्वेस्टर हैं. स्टीवन सिल्वेस्टर पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. वे इंग्लिश काउंटी में मिडलसेक्स के लिए क्रिकेट खेलने के अलावा फुटबॉल भी खेलते थे. बाद में स्टीवन ने लंदन की गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी से मनोचिकित्सा में डिग्री ली थी.

Leave a Reply