धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: कानूनी दावपेंच में फंसे बागेश्वर धाम सरकार, उदयपुर में दर्ज हुआ केस

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

LAST UPDATED : 

उदयपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ उदयपुर में समुदायों के बीच धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. उदयपुर (Udaipur) पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ शहर के हाथीपोल थाने में धारा 153-ए में एफआईआर दर्ज की है. उदयपुर में नववर्ष की रैली के बाद आयोजित हुई धर्मसभा में धीरेंद्र शास्त्री की ओर से राजसमंद के कुंभलगढ़ का नाम लेकर एक बयान जारी किया था. इस विवादित बयान के बाद में कुंभलगढ़ दुर्ग पर कुछ युवक हंगामा करने पहुंच गए थे. उसमें भी केलवाड़ा थाना पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है.

उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार के रूप में चर्चित पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ओर से दिए गए इस बयान को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उनके बयान में समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया था. उसके बाद कुंभलगढ़ में कुछ युवकों ने बदमाशाी की है. वहां केलवाड़ा पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ा है. शास्त्री के खिलाफ दर्ज किए गए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई निर्धारित की जाएगी.

पुलिस ने पांच युवकों को किया गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने गुरुवार को उदयपुर में आयोजित धर्म सभा में राजसमंद के कुंभलगढ़ दुर्ग को हरा से भगवा करने का आह्वान किया था. उस बयान के बाद अगले दिन तड़के कुंभलगढ़ दुर्ग पर भगवा ध्वज फहराने के लिए कुछ युवक वहां पहुंच गए थे. उन्होंने वहां भगवा ध्वज फहराने की कोशिश की. लेकिन समय रहते पुलिस के वहां पहुंच जाने से वे युवक ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए. पुलिस ने वहां से पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

धर्म सभा में संतों ने हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पुरजोर मांग उठाई
हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष में उदयपुर में आयोजित हुई धर्म सभा में संतों ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पुरजोर मांग उठाई थी. उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित धर्मसभा में बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर और उत्तम स्वामी महाराज ने एक स्वर में हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होने तक चैन से नहीं बैठने का आह्वान किया था. इस मौके पर गांधी ग्राउंड में लाखों की तादाद में लोग मौजूद रहे. गांधी ग्राउंड में जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे. देवकीनंदन ठाकुर ने यहां तक कह दिया कि जो हिंदू राष्ट्र की बात करेगा वही अगली बार सत्ता की गद्दी पाएगा.

धर्म सभा में कन्हैयालाल हत्याकांड भी गूंजता रहा
इसके साथ ही देवकीनंदन ठाकुर ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सभी को एकजुट होने की बात कही. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धर्म सभा में मौजूद लाखों लोगों को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं बनने तक चैन नहीं लेने की शपथ दिलाई. धर्म सभा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाराणा प्रताप के साथ-साथ उनके घोड़े चेतक को भी याद किया. धर्म सभा में कन्हैयालाल हत्याकांड भी गूंजता रहा. इस दौरान सभी संतों ने अपने अपने संबोधन में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया.

Leave a Reply