March 24, 2025

PNB के बाद Union Bank घोटाला, सीबीआई ने दर्ज किया 1394 करोड़ का मामला

0
union-bank-of-india-scam-mplive.co.in

Updated: Mar 22, 2018

नई दिल्ली : अभी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर सरकार किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है कि एक और बैंक घोटाला सामने आया है. सीबीआई ने हैदराबाद की टोटेम इंफ्रास्ट्रक्चर और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस कंपनी ने 8 विभिन्न बैंकों को 1394 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. यूनियन बैंक के इसमें 313 करोड़ रुपये बताए जा रहे हैं. सीबीआई ने टोटेम के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि टोटम के संचालक देश से फरार हो चुके हैं.

टोटेम इंफ्रास्ट्रक्चर ने लगाया 1394 करोड़ का चूना
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद की कंपनी टोटेम इंफ्रास्ट्रक्चर ने अलग-अलग 8 बैंकों से 1394.43 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. बैंकों ने 2012 में इस एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) में डाल दिया था. बताया जा रहा है कि जब बैंकों से कंपनी पर लोन वापस करने का दबाव बनाया तो कंपनी के संचालक फरार हो गए.

कनिष्क गोल्ड ने भी करोड़ों डकारे
बैंक घोटाले के अलावा सीबीआई ने कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी किया है. इस मामले में चेन्नई में दो स्थानों पर छापेमारी भी की गई. आरोप है कि इस कंपनी ने बैंकों को 824.15 करोड़ रुपए का चूना लगाया है.

कनिष्क गोल्ड का रजिस्टर्ड ऑफिस तमिलनाडु के चेन्नई में है. इसके प्रोमोटर्स और निदेश भूपेश कुमार जैन और उनकी पत्नी नीता जैन है. बैंकर्स का कहना है कि इन दोनों से पिछले कुछ समय से संपर्क नहीं हो सका है. कनिष्क गोल्ड को लोन देने वालों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा निजी और सरकारी 14 बैंक शामिल हैं. 25 जनवरी 2018 को सीबीआई को लिखे एक लेटर में एसबीआई ने आरोप लगाया था कि कनिष्क गोल्ड रिकॉर्ड को बदलने की कोशिश और रातोंरात दुकानें बंद कर रही है.

13,000 करोड़ का पीएनबी घोटाला
बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी की नियंत्रण वाली कंपनियों ने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ अधिकारियों से साठगांठ कर 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी एलओयू और साख पत्र प्राप्त किए. घोटाला उजागर होने पर आरोपी भारत से फरार हो गए. सीबीआई ने कंपनी तथा बैंक के कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इतनी ही नहीं नीरव और मोहुल की करोड़ों की संपत्तियां सरकार अपने कब्जे में ले चुकी है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed