Uorfi Javed के बदले मिजाज, लोगों से मांगी माफी

मनोरंजन, मुख्य समाचार

Updated at : 01 Apr 2023

Uorfi Javed Tweet: हमेशा बिंदास दिखने वालीं उर्फी जावेद का एक पोस्ट सामने आया है, जिसे देखकर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं. अपने कपड़ों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं उर्फी जावेद आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं. उनके ड्रेसेज को देखकर कई बार लोग खीज भी खाते दिखते हैं तो कुछ लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाते हैं, कुछ लोग उनका मजाक भी बनाते नजर आते हैं. ऐसे में उर्फी के इस एक पोस्ट से खलबली मच गई है.

क्या है उर्फी जावेद के पोस्ट में?

बिंदास गर्ल उर्फी जावेद अपने पोस्ट में लोगों कहती नजर आईं कि अगर उनके कपड़ों की वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तो इसके लिए वह माफी मांगती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी लिखा कि अब लोगों को बदली हुई उर्फी नजर आएंगी. उन्होंने लिखा- ‘मेरे कपड़ों से आपकी भावनाएं आहत हुई हो तो मैं माफी मांगती हूं. आज से आप उर्फी में बदलाव देखेंगे. कपड़े बदलेंगे, माफी दीजिए.’

 

सोशल मीडिया पर हैरान लोग, कर रहे रिएक्ट

उर्फी के इस ट्वीट से लोग हैरान हैं और पूछ रहे हैं – ‘ये क्या हो गया है उर्फी को?’ इस पोस्ट को देखकर तमाम कमेंट्स सामने आने लगे. किसी ने उनसे ऐसा करने का कारण पूछा, तो कोई उनका मजाक उड़ाता दिखा, किसी ने उर्फी की टांग खिचाई की. तो कोई उन्हें कहता दिखा- तुम जैसी हो वैसी रहो. एक यूजर ने मस्ती  भरे अंदाज में कहा- ‘शुक्र है थोड़ी अक्ल तो आई.’ एक यूजर ने लिखा- सबसे पहले तो अपनी डीपी चेंज करो तुम. एक यूजर ने टांग खिंचाई करते हुए कहा- ‘पहले से ज्यादा या पहले से कम?’ तो एक ने मजे लेते हुए पूछा- कहीं बॉयफ्रेंड ने तो रोक-टोक शुरू नहीं कर दी?

उर्फी बना रहीं अप्रैल फूल?

अप्रैल का महीना लग चुका है, ऐसे में कुछ कमेंट्स ऐसे भी आए जिन्हें उर्फी के इस पोस्ट पर विश्वास नहीं हुआ. ऐसे में उनके इस पोस्ट को अप्रैल फूल प्रैंक का नाम दिया जाने लगा. हालांकि जिस समय उर्फी का ये पोस्ट सामने आया तब अप्रैल महीना लगने में कुछ घंटे बाकी थे.

ऐसे में कुछ लोग उर्फी को इस ओर भी ध्यान दिलाते दिखे. फिल्ममेकर मोहिनी श्रीनिवासन ने कमेंट कर लिखा- ‘आई लव योअर पंच, तुम रॉकस्टार हो गर्ल.. हेटर्स की चिंता कौन करता है? हैप्पी अप्रैल फूल्स डे.’ इसके बाद एक और यूजर ने कमेंट कर कहा- ‘दीदी अप्रैल लगने में अभी कुछ और घंटे बाकी हैं. अभी से फूल बनाना स्टार्ट कर दिया.’

Leave a Reply