UP Budget 2023 : यूपी का बजट 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख, हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान

अन्य प्रदेश से, प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated: 22 Feb 2023,

UP Budget 2023: छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए 3600 करोड़ होगा खर्च

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3600 करोड़ रु. की व्यवस्था प्रस्तावित है. उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप्स नीति हेतु 60 करोड़ रु.की व्यवस्था प्रस्तावित है.

UP Budget 2023: चार लाख 88 हजार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में दिलाया गया रोजगार- वित्त मंत्री

प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रशिक्षण देने की योजना के तहत कौशल विकास मिशन के माध्यम से छह वर्षों में 12 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया. चार लाख 88 हजार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार कराया गया: वित्त मंत्री

UP Budget 2023: तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा है- सुरेश खन्ना

प्रदेश में कानून और शान्ति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनश्चित करने हेतु तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा है: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

UP Budget 2023: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में खर्च हुए 51 हजार करोड़ से ज्यादा रूपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-2023 में अब तक 51,639.68 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गई: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

UP Budget 2023: स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 12 हजार 650 करोड़

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 12 हजार 650 करोड़ खर्च करने का एलान किया है.

UP Budget 2023: यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान

अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान किया है.

UP Budget 2023: झांसी और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 235 करोड़ का एलान

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में झांसी और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 235 करोड़ का एलान किया है.

UP Budget 2023: कपड़ा उद्योग में 31 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि कपड़ा उद्योग में 31 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.

UP Budget 2023: देश की जीडीपी का आठ फीसदी से अधिक योगदान यूपी का- सुरेश खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, “देश की जीडीपी में प्रदेश का योगदान आठ फीसदी से अधिक का हैं. उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में देश के अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के अन्तर्गत आवास निर्माण, ग्रामीण स्वच्छ शौचालय निर्माण, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योगों की स्थापना, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कॉटेस्ट में और पीएफएमएस पोर्टल द्वारा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को धनराशि हस्तांतरण करने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है.”

UP Budget 2023: देश की जीडीपी का आठ फीसदी से अधिक योगदान यूपी का- सुरेश खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, “देश की जीडीपी में प्रदेश का योगदान आठ फीसदी से अधिक का हैं. उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में देश के अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के अन्तर्गत आवास निर्माण, ग्रामीण स्वच्छ शौचालय निर्माण, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योगों की स्थापना, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कॉटेस्ट में और पीएफएमएस पोर्टल द्वारा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को धनराशि हस्तांतरण करने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है.”

UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शायराना अंदाज में शुरू किया बजट भाषण

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में योगी सरकार का बजट पेश कर दिया है. उन्होंने शायराना अंदाज में शुरूआत की है. उन्होंने कहा, “योगी जी का बजट बना है, यूपी की खुशहाली का. ये अदभूत रंगीन करेगा, आने वाली होली को.”

UP Budget 2023: बजट किसी काम का नहीं- सपा

अखिलेश यादव बजट सत्र के लिए अपने आवास से विधानसभा के लिए निकल चुके हैं. आज 11 बजे योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया जाएगा. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है, बजट किसी काम का नहीं है

UP Budget 2023: जनता की आंख में आंसू- मनोज पांडेय

समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने बजट को लेकर सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा जनता की आंख में आंसू हैं. पिछले बजट की कई योजनाएं ही अभी धरातल पर नहीं उतर सकी हैं.

UP Budget 2023: अखिलेश यादव को गाना गाने में रुची- केशव प्रसाद मौर्य

बजट पेश होने से पहले अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अखिलेश यादव को गाना गाने में रुची है, वो गाना ही गाएं.

UP Budget 2023: इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा बजट- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किए जाने से पहले दावा किया कि यह बजट राज्य के सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा.

UP Budget 2023: यूपी के विकास के लिए होगा बजट- ब्रजेश पाठक

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि बीजेपी की सरकार यूपी के विकास के लिए काम कर रही है. सपा की सरकार में गुंडई थी.

UP Budget 2023: हम सबको साथ लेकर चलेंगे- ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि हम गरीब आदमी के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं. हम सबको साथ लेकर चलेंगे.

UP Budget 2023: विपक्षी नेताओं को निराश करने वाला होगा बजट- केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “यूपी का बजट 25 करोड़ जनता के विकास के लिए बजट होगा और विपक्षी नेताओं को निराश करने वाला बजट होगा.”

UP Budget 2023: हमारा जोर विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा- सुरेश खन्ना

यूपी बजट 2023 पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है, “युवा आगे बढ़े, किसानों को और ज्यादा मजबूती देने और महिलाओं को पूरी तरह सम्मान मिले इसके लिए योगी सरकार का दूसरा बजट आ रहा है. हमारा जोर विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा.”

UP Budget 2023: बजट में स्मार्ट क्लासेज के लिए 500 करोड़ रुपए दिए जाने की उम्मीद

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज के लिए 500 करोड़ रुपए दिए जाने की उम्मीद है. पुलिस सुधार, नई सड़कों और पुलों का जाल बिछाने के साथ अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुविधाएं-चौकसी बढ़ाने के लिए सरकार बजट में घोषणा की जा सकती है.

UP Budget 2023: अयोध्या में पर्यटन की सुविधाओं के विकास पर बजट में होगा फोकस

अयोध्या के विकास को लेकर चल रही परियोजनाओं के लिए बजट में खास हो सकता है. 2024 में मंदिर के ग्राउंड फ़्लोर का निर्माण के पूरा होने तक अयोध्या शहर में पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए बड़े स्तर पर काम होगा.

UP Budget 2023: फ्री शिक्षा मिलनी चाहिए और घरेलू बिजली बिल माफ होना चाहिए- ओपी राजभर

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बजट पर कहा है कि घरेलू बिजली का बिल माफ होना चाहिए. आम लोगों की जरूरतें पूरी होनी चाहिए. इसके अलावा फ्री शिक्षा मिलनी चाहिए.

 

Leave a Reply