एक हिंदू बनाम 11 मुसलमान उम्मीदवार, इस सीट पर हुआ ऐसा खेल जो सोचना भी मुमकिन नहीं

अन्य प्रदेश से, प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 23 Nov 2024

UP By-election Results Kundarki: उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बहुल कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कमल खिलता दिख रहा है. 11 मुस्लिम उम्मीदवारों पर एक हिंदू कैंडिडेट भारी पड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रामवीर सिंह 70 हजार से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. कद्दावर नेता शफीकुर्रहमान बर्क के निधन के बाद उनके बेटे जियाउर्रहमान बर्क ने लोकसभा चुनाव के लिए यह सीट खाली कर दी थी.

चुनाव आयोग के अनुसार रामवीर सिंह अभी 71,785 वोटों पर हैं, जबकि 64,690 वोटों के अंतर से वह आगे चल रहे हैं. उनके खिलाफ मैदान में उतरे समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान 7,095 वोटों पर हैं, जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के चांद बाबू 3,221 वोटों पर है. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के जियाउर्रहमान ने एक लाख 25 हजारों वोटों से यह सीट जाती थी, लेकिन इस बार सपा जीत से कोसों दूर नजर आ रही है. पिछले चुनाव में सपा के सामने बीजेपी ने कमल कुमार को उतारा था. कमल कुमार ने जियाउर्रहमान को कड़ा मुकाबला दिया था, उन्हें 82 हजार 467 वोट मिले थे, जबकि मोहम्मद रिजवान बहुजन समाज पार्टी से थे, लेकिन इस बार वह सपा के टिकट पर मैदान में उतरे हैं.

बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ने कहा, ‘मेरा कहना है कि मैं 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीतूंगा, लेकिन कार्यकर्ता कह रहे हैं कि 75 हजार से ज्यादा वोटों से जीत होगी. मैं कार्यकर्ता और मतदाता आधारित व्यक्ति हूं, सब देख रहा हूं और समझ रहा हूं, लेकिन फिर भी मैं बड़ा बोल नहीं बोलता हूं.’

कुंदरकी सीट पर मैदान में और कौन-कौन उम्मीदवार?
ऑल इंडिया मजिलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मोहम्मद वारिश, बहुजन समाज पार्टी के राफतुल्ला, निर्दलीय उम्मीदवार रिजवान हुसैन, निर्दलीय उम्मीदवार रिजवान अली, निर्दलीय कैंडिडेट शौकीन, निर्दलीय मोहम्मद उवैश, निर्दलीय मसरूर, निर्दलीय मोहम्मद उबैश और सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के साजैब भी मैदान में हैं.

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट में 62 फीसदी मुस्लिम हैं, लेकिन ये सभी अलग-अलग जातियों के हैं. मुसलमानों का वोट कुंदरकी सीट पर डेढ़ लाख के करीब है. कुंदरकी में 40 हजार के करीब तुर्क मुस्लिम हैं, जबकि 1 लाख 10 हजार मुस्लिम अन्य जातियों के हैं. मुस्लिम राजपूत वोटर 45 हजार के करीब हैं.

Leave a Reply