MP: सवा लाख दवाइयों से सजा अलीजा सरकार का दरबार, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

इंदौर. मां अहिल्या की नगरी मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पंचकुइया स्थित वीर बगीची में श्रावण के पांचवें सोमवार को अलीजा सरकार का डॉक्टर के रूप में श्रृंगार किया गया. इस दौरान वीर बगीची हनुमान को सवा लाख दवाइयों से सजाया गया. इस अनोखे श्रृंगार को देखने के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. संभवत: यह देश का पहला मंदिर है, जहां सवा लाख दवाइयों से श्रृंगार किया गया है. वहीं, श्रृंगार के पश्चात इन दवाइयों को एमवायएच में जरूरतमंद मरीजों को वितरित किया जाएगा.

वीर बगीची गादीपति बाल ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि देश में वीर बगीची पहला मंदिर है जहां पहली बार दवाइयों से श्रृंगार किया गया. गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर के बाहरी हिस्सों को दवाईयों से सजाया गया. दवाइयों की 6 कलर थीम रखी गई थीं. इसके माध्यम से मंदिर के बाहरी हिस्से को सजाया गया. अलसुबह 3 बजे से श्रृंगार शुरू हुआ और इसमें 4 से 5 घंटे का समय लगा. इसके अलावा बाल वीर अलीजा सरकार के श्रृंगार के साथ ही मंदिर परिसर में अंगदान की झांकी भी सजाई गई. अभी तक यहां फल, फूल व मंदिर की प्रतिकृति का श्रृंगार हो चुका है, जिसे हजारों भक्त निहार चुके हैं.

भक्‍तों के लिए रही खास व्‍यवस्‍था
पहली बार डॉक्टर एवं दवाइयों की थीम पर वीर बगीची हनुमान का श्रृंगार किया गया है. जबकि आज (मंगलवार) भी यह श्रृंगार रहेगा. भक्तों के लिए मंदिर परिसर में दर्शनों की विशेष व्यवस्था भी मंदिर समिति द्वारा की गई है. बता दें कि मंगलवार को भगवान के दर्शनों के लिए भारी उमड़ती है.

Leave a Reply