शतक से चूकने के बाद भी विराट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

खेल

December 27, 2018

बेशक विराट कोहली मेलबर्न टेस्‍ट की पहली पारी में 82 रन पर आउट होने के कारण शतक बनाने से चूक गए हों, लेकिन इस दौरान उन्‍होंने राहुल द्रविड़ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा भी उन्‍होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

विराट कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में 204 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही वह विदेश में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. साल 2018 में उन्‍होंने अब तक 13 मैचों की 23 पारियों में 1322 रन बनाए हैं, जिसमें से 1138 विदेशी पिचों पर बने हैं, जो कि भारतीय रिकॉर्ड है. इससे पहले 2002 में राहुल द्रविड़ ने 1137 रन बनाए थे. हालांकि 1983 में मोहिंदर अमरनाथ भी विदेश में 1065 रन बना चुके हैं. अगर एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वो साउथ अफ्रीका के ग्रेम स्थिम हैं, जिन्‍होंने 2008 में 1212 रन ठोके थे. वहीं विवियन रिचर्डस ने 1976 में 1154 रन बनाए थे.

विराट कोहली पहले विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में लगातार तीन बार 50 प्‍लस का स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है. 2014 में पहली पारी में 169 और दूसरी पारी में 54 रन बनाने वाले विराट ने अब 82 रन की पारी खेली है. अगर विराट शतक जड़ देते तो वह ऑस्‍ट्रेलिया में सचिन (6) को पछाड़कर सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन जाते हैं.

इस पारी के दम पर कोहली ने श्रीलंका, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में 1000 से ज्‍यादा रन बनाने का श्रेय हासिल कर लिया है. उन्‍होंने श्रीलंका, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 1004,1570 और 1581 रन बनाए हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया में विराट कोहली के साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब वह पहली पारी में 50 रन बनाने के बाद उसे शतक में नहीं बदल सके हैं. इससे पहले वह पांच बार पहली पारी में शतक लगा चुके हैं.

विराट कोहली ने मौजूदा कैलेंडर ईयर में इंटरनेशनल क्रिकेट में विदेशी धरती पर 2098 रन बनाए हैं, जो कि वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है. इससे पहले हाशिम अमला ने 2012 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में विदेशी पिचों पर 1712 रन बनाए थे. इसके अलावा संगाकारा ने 2006 में 1609, दिलशान ने 2009 में 1455 और विराट ने 2014 में 1451 रन बनाए थे. मजेदार बात ये है पहली बार किसी खिलाड़ी ने एक कैलेंडर ईयर में विदेशी धरती पर रन बनाने में मामले में 2000 का आंकड़ा पार किया है.

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3251 रन बना लिए हैं और वह सचिन (6707) के बाद दूसरे नंबर पहुंच गए हैं. विराट ने वीवीएस लक्ष्‍मण (3173) को पछाड़ा है. जबकि राहुल द्रविड़ (3071)और महेंद्र सिंह धोनी (2589) अन्‍य सफल बल्‍लेबाज़ हैं.

Leave a Reply