Oscars 2018: बेस्ट फिल्म सहित ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने जीते 4 अवॉर्ड्स, 13 केटेगरी में हुई थी नॉमिनेट
नई दिल्ली: हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार समारोह समाप्त हो चुका है. 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह में 13 केटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. फिल्म बेस्ट पिक्चर चुनी गईं. निर्देशक गिलियेरमो देल तोरो ने फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीता. इसके अलावा फिल्म ने ऑरिजनल स्कोर और प्रोडक्शन डिजाइन के अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं, फिल्म ‘डनकर्क’ ने तीन अवॉर्ड्स (बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग, बेस्ट फिल्म एडिटिंग) जीते. अभिनेता गेरी ओल्डमैन को ‘डार्केस्ट ऑवर’ में विंस्टन चर्चिल की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला है. जबकि, फ्रांसिस मैकडोरमैंड फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गईं.
इनके नाम रहा Oscar 2018
बेस्ट फिल्म : ‘द शेप ऑफ वॉटर’
लीड एक्ट्रेस: फ्रांसिस मैकडोरमैंड को फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी’ के लिए
लीड एक्टर : गैरी ओल्डमैन फिल्म ‘डार्केस्ट ऑवर’ के लिए
डायरेक्टर : ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए निर्देशक गिलियेरमो देल तोरो को
ऑरिजनल सॉन्ग: फिल्म ‘कोको’ का गाना रीमेंबर मी के लिए क्रिस्टन एंडरसन- लोपेज और रोबर्ट लोपेज
ऑरिजनल स्कोर: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए अलेक्सांद्रे डेसप्लाट
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: ‘ब्लेड रनर 2049′ के लिए रोजर ए. डिकिन्स
ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: ‘गेट आउट’ के लिए जॉर्डन पीले
अडाप्टेड स्क्रीनप्ले: ‘कॉल मी बाय यूअर नेम’ के लिए जेम्स आइवरी
लाइव एक्शन शॉर्ट : ‘द साइलेंट चाइल्ड’ के लिए क्रिस ऑवरटन और रेचल शेंटों
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: ‘हेवन इज ए ट्रैफिक जैम ऑन द 405’
बेस्ड एडिटिंग: ‘डनकर्क’ के लिए ली स्मिथ
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: ‘ब्लेड रनर 2048’ के लिए जॉन नेलसन, गर्ड नेफजर, पॉल लेमबर्ट और रिचर्ड आर. ह्यूवर
बेस्ट एनिमेटेड फिल्मः ‘कोको’, ली उनकिर्च और डार्ला के एंडरसन
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्मः ‘डियर बास्केटबॉल’ के लिए ग्लैन कीन और कोबी ब्रायंत को
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसः एलिसन जैनी को ‘आई, तान्या’ के लिए.
फॉरेन लैंग्वेज फिल्मः चिली की ‘अ फैंटास्टिक वूमेन’ ने मारी बाजी.
प्रोडक्शन डिजाइनः ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए पॉल डेनहैम ऑस्टरबेरी, शेन विआऊ और जेफ्री ए. मेल्विन
साउंड मिक्सिंगः ‘डनकर्क’ के लिए ग्रैग लैंडेकर, गैरी ए. रिज्जो और मार्क वाइनगार्टन.
साउंड एडिटिंगः ‘डनकर्क’ के लिए रिचर्ड किंग और एलेक्स गिब्सन.
बेस्ट डॉक्युमेंट्रीः ‘इकारस’ के लिए ब्रियान फोगेल और डैन कोगन को मिला.
कॉस्ट्यूम डिजाइनः ‘फैंटम थ्रेड’ के लिए मार्क ब्रिजेस को.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरः सैम रॉकवैल को ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी” के लिए दिया गया है.
मेकअप ऐंड हेयरस्टाइलिंगः ‘डार्केस्ट ऑर’ के लिए काजुहिरो सुजी, डेविड मेलिनॉस्की और लुसी सिबिक को दिया गया है..
मालूम हो कि, इस साल ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को ऑस्कर के लिए सबसे ज्यादा 13 केटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे. ऑस्कर पुरस्कारों के इतिहास में ये ‘ऑल अबाउट इव’, ‘टाइटैनिक’ और ‘ला ला लैंड’ के बाद सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वाली फिल्म है.