विदिशा /लटेरी में एन्टी करप्शन फाउंडेशन की बड़ी कार्यवाही

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

विदिशा /लटेरी,
Updated: 27 july 2019,

लटेरी में एन्टी करप्शन फाउंडेशन (भ्रष्टाचार विरोधी संथा ) मध्यप्रदेश के जनरल सेक्रेटरी डॉ सुमेर सिंह राजपूत की टीम द्रारा पुलिस के साथ मिलकर अवैध रुप से हो रही गांजे की खेती पर बड़ी कार्यवाही की गई । लटेरी तहसील के ग्राम हैदरपुर में मोके पर पहुँच कर पुलिस ने गांजे के पेडो को जप्त किया ।

इस कार्यवाही में सीबीआई की तर्ज पर प्लान बनाया गया और अपराधी को सजा दिलवाई गई। कार्यवाही के उपरांत एसपी विनायक शर्मा ने एंटी करप्शन फाउंडेशन के डॉ सुमेर राजपूत को कहा की एक आयोजन रखकर उनकी टीम को सम्मानित किया जाएगा ।

घटना का वीडियो देखे :
https://www.youtube.com/watch?v=IvV1UKRYFJw

 

संवाददाता ,सीतल मीना

Leave a Reply