April 19, 2025

सस्ते में आईफोन 7 खरीदने का सुनहरा मौका, सिर्फ 41,500 रुपए में चल रहा ऑफर

0
iphone-7-apple-offer-mplive.co.in

Updated: May 29, 2017

अगर आप आईफोन 7 खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है. दिल्ली और एनसीआर में यह स्मार्टफोन iZenica स्टोर्स पर 41,500 रुपए में अवेलेबल है.

एप्पल सर्टिफाइड रिटेल स्टोर आईफोन 7 का बेस मॉडल (32GB) 48,500 रुपए में दे रहा है. कंपनी इस पर 7,000 रुपए का कैशबैक दे रही है, जिसका मतलब है कि हैंडसेट आपको 41,500 रुपए में पड़ेगा. आईफोन 7 के सभी मॉडल्स और आईफोन 7 प्लस पर भी 7,000 रुपए कैशबैक का ऑफर अवेलेबल है.

हालांकि, कैशबैक का यह ऑफर सिर्फ उन्हीं कस्टमर्स के लिए है, जो एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड्स से ईएमआई पर फोन खरीदेंगे. कुछ स्टोर 6000 रुपए तक की असेसरीज भी फोन के साथ खरीद रहे हैं, जिनमें टेम्पर्ड ग्लास और पावर बैंक शामिल हैं. यह ऑफर सिर्फ आज और कल के लिए है.

बता दें कि आईफोन 7 के 32GB, 128GB और 256GB वेरिएंट की कीमत 60,000, 70,000 और 80,000 रुपए है. अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स और बैंक इन पर ऑफर भी दे रहे हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *