April 28, 2025

क्या फास्टैग से हो रहा साइबर फ्रॉड? भोपाल में बैठे लोगों का हरियाणा में कट रहा टैक्स

0
cyber-fraud-in-the-name-of-fastag

Updated at : 25 Mar 2025 ,

MP News: क्या देश में फास्टैग के नाम पर साइबर फ्रॉड हो रहा है? घर बैठे टोल टैक्स भुगतान से सवाल खड़े हुए हैं. हैरानी की बात है कि भुगतान दूसरे राज्यों के टोल पर हुआ. बता दें कि टोल नाके पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वाहन चालकों को फास्टैग की सुविधा दी गई. टोल बूथ पर मशीन फास्टैग को स्कैन कर अकाउंट से पैसा काट लेती है. चंद मिनटों में वाहन चालकों के लिए  बैरियर का गेट खुल जाता है.

वाहन घर पर होने के बावजूद टोल टैक्स दूसरे राज्य में कटने से सवाल पैदा हो गए. पीड़ितों का कहना है कि शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ. भोपाल निवासी प्रवीण दुबे का तीन दिन पहले घर बैठे टोल टैक्स हरियाणा में कट गया. शिकायत करने पर भी अब तक पैसा रिफंड नहीं हुआ. रवि दो दिन पहले भोपाल से उज्जैन गए. रास्ते से गुजरे बिना रवि का टोल कट गया. उन्होंने बताया कि फास्टैग कार्ड घर पर था. रात के 11 बजकर 58 मिनट पर लगातार दो दिनों तक अलग अलग टोल से पैसा कटा.

फास्टैग के नाम पर साइबर फ्रॉड?

पीड़ित रवि बताते हैं कि शिकायत करने पर भी पैसे रिफंड होने की उम्मीद कम है. एक टैक्सी ड्राइवर ने भी आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि दो तीन बार टोल कट चुका है. रास्ते पर गए बिना टोल का भुगतान हो गया. टोल कर्मी से पूछा गया कि आखिर ये कैसे संभव है कि कोई भोपाल में बैठा है और उसकी कार का टोल हरियाणा में कट रहा है.

क्या बोले BJP और कांग्रेस नेता?

जवाब में टोल कर्मचारी ने कहा कि अगर कार का नंबर गलत डाल दिया जाए तो भी फास्टैग से पैसा कट सकता है. अब सियासत भी शुरू हो गई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि साइबर और डिजिटल फ्रॉड हो रहा है. उन्होंने घटना के पीछे जांच की मांग की. बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी भी मानते हैं कि आज कल साइबर फ्रॉड कहीं भी हो सकता है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जांच करवानी चाहिए.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed