अंगूठी में 12 हजार 638 हीरे लगाकर भारतीय ज्वेलर ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

मुख्य समाचार, लाइफस्टाइल, व्यापार

05 Dec 2020 ,

नई दिल्लीः भारतीयों में हुनर की बात की जाए तो वह इनमें कूट-कूट कर भरा हुआ है. ऐसा ही एक हुनर सामने आया है मेरठ के एक 25 वर्षीय बिजनेस मैन हर्षित बंसल में, जिन्होंने 12,638-हीरे की एक अंगूठी बनाते हुए विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले एक भारतीय ने 7 हजार 801 हीरे से बनी अंगूठी का निर्माण किया था जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज था.

 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

 

हर्षित बंसल ने रेनानी ज्वेल्स के बैनर तले एक फूल की तरह दिखने वाली अंगूठी का निर्माण किया. जिसमें 12 हजार 638 हीरे लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. खास बात यह है कि इस अंगूठी को पहना भी जा सकता है.

 

सपने के सच होने जैसा अनुभवः हर्षित बंसल

 

हर्षित बंसल का कहना है कि उनकी बनाई अंगूठी यह पहनने योग्य और आरामदायक है. वहीं इसे “द मैरीगोल्ड – द रिंग ऑफ प्रॉस्पेरिटी” नाम दिया गया है. जिसका कुल वजन 165 ग्राम (5.8 औंस) से थोड़ा अधिक होता है. बंसल का कहना है कि यह आपके एक सपने के सच होने जैसा है. बंसल के अनुसार उन्होंने अभी अपनी अमूल्य डिजाइन को बेचने की कोई योजना नहीं बनाई है.

 

अभी नहीं है बेचने की कोई योजना

 

बंसल ने एएफपी को बताया, “मेरा लक्ष्य हमेशा 10,000 से अधिक हीरों का था. इसके लिए मैंने कई डिजाइनों पर काम किया जिसमें सफलता नहीं मिली. बंसल के अनुसार अंगूठी की फूलों की डिजाइन में आठ-परत हैं, जिसमें प्रत्येक छोटी पंखुड़ी सबसे अलग है. बंसल ने कहा कि उन्होंने पहले ही संभावित खरीदारों से अनुरोध वापस ले लिया है. उनका कहना है कि “हमारी अभी इसे बेचने की कोई योजना नहीं है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. यह अनमोल है.”

Leave a Reply