इंदौर में बन रहा किशोर कुमार का अनोखा मंदिर

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मनोरंजन, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लेजेंड किशोर कुमार के फैन उनका अनोखा मंदिर बनवाने जा रहे हैं. इस मंदिर में किशोर कुमार की मूर्ति की पूजा होगी. लेकिन, इस मंदिर में न भगवान के भजन होंगे और न ही आरती होगी. बल्कि, इस मंदिर में किशोर कुमार के गाए गीत 24 घंटे गूंजेंगे. देश-विदेश से आने वाले उनके फैंस यहां आकर किशोर के गीत गाएंगे, उनको श्रद्धांजलि देंगे. किशोर की यादों को इस मंदिर संजोया जाएगा. इस मंदिर के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है. उनके फैन का कहना है कि किशोर कुमार एक ऐसी धरोहर हैं, जिन्हें शायद फिर संवारने में कुदरत को कई सदियां लग जाएं.

 

फैन किशोर सचदेवा ने बताया कि किशोर कुमार की जादुई आवाज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. उनको अमर बनाने के लिए ही ये मंदिर बनवाया जा रहा है, जो एक राष्ट्रीय धरोहर होगी. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के सदाबहार गायक किशोर कुमार एक ऐसा नाम है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार ने बतौर गायक, अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और संगीतकार बॉलीवुड में अपने आपको स्थापित किया. किशोर कुमार ने क्रिश्चियन कॉलेज से पढ़ाई की थी. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमित डेविड बताते हैं कि कॉलेज में एडमिशन के लिए किशोर के पिता ने एक खास चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद ही उन्हें इस कॉलेज में दाखिला मिला था. वो चिट्ठी आज भी कॉलेज में मौजूद है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमेशा शरारतों में लगे रहने वाले मस्तमौला किशोर पढ़ाई के मामले में जरा कमजोर थे.

कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताई लेजेंड की कहानी
डेविड बताते हैं कि किशोर कुमार कॉलेज में आने के बाद भी अपनी शरारतों और दोस्तों में ही लगे रहते थे. नतीजतन गायकी में सबको पीछे छोड़ देने वाले किशोर को कॉलेज में दो साल बैक लगी थी. उसके बाद तीसरे अटेम्ट में उन्होंने अपने एग्जाम क्लियर किए थे. वैसे दोस्ती के मामले में किशोर का जवाब नहीं था. वो तो अपने दोस्तों के लिए बड़े से बड़ा रिस्क ले लिया करते थे. एक बार कॉलेज फंक्शन में किशोर ने अपने एक दोस्त के लिए स्टेज के पीछे से गाना गया था और उनका दोस्त स्टेज पर सबके सामने सिर्फ लिपसिंग करता रहा था. उन्होंने कॉलेज में स्टेज पर कोई गाना नहीं गाया. वे हमेशा पर्दे के पीछे से ही गाना गाया करते थे.

इस बात पर क्रिश्चियन कॉलेज के स्टूडेंट्स को गर्व 
क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र आज भी अपने आपको गौरान्वित महसूस करते हैं कि किशोर कुमार जैसी शख्सियत इसी कॉलेज में पढ़ी है. फिल्म समीक्षक और क्रिश्चियन कॉलेज के पूर्व छात्र लक्ष्मीकांत पंडित का कहना है कि किशोर कुमार को हम लोग अपना मानते हैं. जब दुनिया उनके गानों पर झूमती है तो हमें अलग सा अहसास होता है. हमें गर्व होता है कि हमारे कॉलेज में इतने बड़े गायक ने पढ़ाई की. सावन का महीना चल रहा है और उनके गाए गाने रिमझिम गिरे सावन… और मेरे नैना सावन भादौं… हर तरफ सुनाई दे रहे हैं. इनको सुनकर लगता है कि सदाबहार किशोर कुमार हमेशा हम लोगों के साथ हैं.

Leave a Reply