Congress Candidate List: आने वाली है कांग्रेस की लिस्ट, दिग्विजय सिंह को यहां से लड़ाने की चर्चा

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 12 Mar 2024

MP Congress Candidate List 2024: मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची एक-दो दिन में जारी हो सकती है. कांग्रेस इस बार राज्य की 29 में से 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. खजुराहो की एक सीट पार्टी ने इंडिया गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी को दी है.

इन 28 सीटों में से 10 पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर सस्पेंस खत्म हो गया. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ के नाम पर भी मुहर लग गई और वे दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरेंगे.

वहीं कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के नाम भी शामिल हैं. चर्चा है कि गुना सीट पर पार्टी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ अरुण यादव को चुनाव मैदान में उतर सकती है.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को एक बार फिर से भोपाल सीट से उम्मीदवार बनाने की बात कही जा रही है. दिग्विजय सिंह यहां से पिछला चुनाव साध्वी प्रज्ञा सिंह से हार गए थे. इसी तरह जबलपुर सीट से पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट या राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा को चुनाव मैदान में उतारने की चर्चा है. हालांकि, विवेक तंखा साफ तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी जबलपुर सीट से चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज कर चुके हैं.

कहा जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची आज मंगलवार या फिर कल बुधवार को जारी होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि प्रदेश की 70 फीसदी सीटों पर सिंगल नाम फाइनल हो गए हैं. पटवारी ने उनके अलावा प्रदेश के अन्य बड़े नेताओं के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि पार्टी जिसे चुनाव लड़ने का आदेश देगी, वह चुनाव लड़ेगा.

उधर, दिल्ली में सोमवार (12 मार्च) को मध्यप्रदेश में लोकसभा की 10 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में दो विधायकों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया गया. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर तमाम अटकलों को विराम देते हुए प्रदेश के इकलौते सांसद नकुलनाथ के नाम पर मुहर लगा दी गई. इसी तरह सतना लोकसभा सीट से विधायक सिद्धार्थ कुशवाह और भिंड सीट से विधायक फूल सिंह बरैया का नाम फाइनल किया गया है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव में सतना से सांसद गणेश सिंह को चुनाव हराने वाले सिद्धार्थ कुशवाह एक फिर सतना लोक सभा सीट पर आमने-सामने होंगे. सीधी से सीडब्ल्यूसी के सदस्य कमलेश्वर पटेल व राजगढ़ से खिलचीपुर से विधायक रहे प्रियव्रत सिंह का नाम फाइनल किया गया है.

इसी तरह देवास से राजेंद्र मालवीय, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम,झाबुआ कांतिलाल भूरिया और खरगोन से पोरलाल खरते का नाम पहली सूची में शामिल होगा. जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, मुरैना, रीवा, सागर समेत अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल चर्चा होना अभी बाकी है.

Leave a Reply