MP NEWS: राज्य को 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात देंगे गडकरी
Last Updated: Jan 30, 2024,
Madhya Pradesh News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को मध्य प्रदेश आएंगे. वे भोपाल और जबलपुर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दोनों कार्यक्रमों में मध्य प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उनके साथ मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री आज प्रदेश में 10,405 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 724 किमी लंबी 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
केंद्रीय मंत्री राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 8 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत वाले 498 किमी की 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जबलपुर में 2,367 करोड़ रुपए की 226 किमी की 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. इन परियोजनाओं से महाकौशल क्षेत्र के गेहूं और धान कृषि व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों तक कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी.