March 26, 2025

2 रुपये में खरीदे स्पाइसजेट के 58.46 फीसदी शेयर

0
owner-of-spicejet-ajay-singh-paid-maran-rs-2-rupee-to-acquire-spicejet-mplive.co.in

Updated Fri, 07 Jul 2017

देश में सस्ती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली प्रसिद्ध एयरलाइन्स कंपनी स्पाइसजेट से जुड़ा दो साल पहले का एक रोचक मामला सामने आया है। मामले में टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक 2015 में स्पाइसजेट के 58.46 फीसदी शेयर अजय सिंह ने मात्र 2 रुपये में खरीदे थे। अयय सिंह वर्तमान में स्पाइसजेट के मालिक हैं।
उन्होंने यह शेयर कलानिधि मारन और उनकी कंपनी केएएल एयरवेज प्रा. लि. से खरीदे थे। इस बात का खुलासा ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से हुआ है। दरअसल, कन्वर्टिबल सिक्यॉरिटीज विवाद में दिल्ली हाई कोर्ट में दर्ज कराए बयानों के तथ्यों से इस मामले का पता चला है।

खबर के मुताबिक ट्रांजैक्शन के दौरान स्पाइसजेट,कलानिधि मारन और अजय सिंह में से किसी ने भी इस मामले का जिक्र नहीं किया। बताया जा रहा है कि यह ऐसा पहला मामला है जब किसी कंपनी का अधिग्रहण का खुलासा बिना कॉस्ट चुकाए हुआ है। इसमें शेयर की कीमत पर सौ फीसदी तक डिस्कॉउट दिया गया है।

बता दें कि ढाई साल पहले स्पाइसजेट 2.2 मिलियन डॉलर का बिल नहीं भुगतान कर पायी थी। इसकी वजह से उसका काम बंद हो गया था। हालांकि आज के समय में कंपनी बेहतर एयरलाइन स्टॉक्स रिजल्ट देने में आगे है। आपको बता दें कि अजय सिंह एक भारतीय बिजनेसमै हैं। वह सह-संस्थापक और भारतीय कम कीमत पर उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट के  मालिक हैं। सिंह ने भूपेन्द्र कंसाग्रा के साथ 2005 में ModiLuft का अधिग्रहण किया और उसे दोबारा ब्रांडेड किया, जिसे पहले एसके मोदी और लुफ्थांसा ने किया था।

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed