सचिन तेंदुलकर का सुझाव- वनडे क्रिकेट का बने नया फॉर्मेट, 25 ओवर की हों चार पारियां
Updated: 06 Nov 2019
नई दिल्ली: क्रिकेट में वन-डे इंटरनेशनल (वनडे) की लोकप्रियता में गिरावट पर जारी बहस के बीच सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर से 50 ओवरों के फॉर्मेट को नया बनाने का सुझाव दिया है. तेंदुलकर ने 2009 में भी एक-दिवसीय मैच को 25 ओवर की चार पारियों में विभाजित करने का सुझाव दिया था. आईसीसी ने इस पर विचार भी किया था, लेकिन अंत में इसे लागू नहीं किया गया था.
अपने विचारों का समर्थन करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, चैलेंजर ट्रॉफी जैसे भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों के पूर्ण पुनरुद्धार और दलीप ट्रॉफी के फॉर्मेट को फिर से बनाने का सुझाव दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए तेंदुलकर ने कहा, “50 ओवर का प्रारूप पहली चीज है, जिसे देखने की जरूरत है.”
तेंदुलकर ने यह भी सुझाव दिया कि 25 ओवरों के प्रत्येक सेट के पहले पांच ओवरों में पावरप्ले हो सकता है. उन्होंने प्रस्ताव दिया कि गेंदबाजी पक्ष जब चाहे पावरप्ले के तीन ओवर ले सकता है, जबकि बल्लेबाजी पक्ष के लिए दो ओवर बचेंगे. उन्होंने कहा, पावरप्ले में गेंदबाजी के लिए छह अतिरिक्त गेंदें बल्ले और गेंद के बीच की लड़ाई को संतुलित करेंगी. यह दर्शकों के लिए रोमांचक होगा क्योंकि टीमें लगातार रणनीतियों पर पुनर्विचार करेंगी.